Free Fire के लिए Games Kharido और Codashop से भारत में टॉप-अप किस तरह करें?

 (Image via ff.garena.com)
(Image via ff.garena.com)

Free Fire में आप गेम के अंदर से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। इसके अलावा कई सारी वेबसाइट है, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire के लिए Games Kharido और Codashop से भारत में टॉप-अप किस तरह करें?

Games Kharido

(Image via Games Kharido)
(Image via Games Kharido)

इन स्टेप्स की मदद से आप Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकते हैं।

स्टेप 1: Games Kharido को यहां क्लिक करके खोलें।

लोग-इन
लोग-इन

स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।

स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें। इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के अंदर रैंक बढ़ाने के लिए 5 अहम टिप्स

पहली बार खरीदी करने पर ये रहेगी डायमंड्स के टॉप-अप की कीमत:

  • 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600

youtube-cover

Codashop

(Image via Codashop)
(Image via Codashop)

इन स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:

स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंचें।

Free Fire के विकल्प को चुनें
Free Fire के विकल्प को चुनें

स्टेप 2: Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे टॉप-अप्स स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे।

स्टेप 3: डायमंड्स के किसी एक ऑफर को चुनें और पर्चेस पर क्लिक करें। अपनी डिटेल और ID डालने के बाद आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट कर सकते हैं।

Codashop पर डायमंड्स की कीमत ये है:

  • 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire में टॉप-अप पर 100% बोनस किस तरह हासिल किया जा सकता है?