Free Fire में मुफ्त डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?

फ्री फायर मुफ्त डायमंड (Image Credit: Garena)
फ्री फायर मुफ्त डायमंड (Image Credit: Garena)

Garena Free Fire दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इसके अलावा फ्री फायर गेम के डेवेलपर प्लेयर्स को अनोखे और महंगे रिवॉर्ड प्रदान करते हैं। इन सभी इनाम को परचेस करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि, हर कोई गेमर्स डायमंड्स का टॉप-अप नही कर सकता है।

इसलिए, प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड पाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में मुफ्त डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire में मुफ्त डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?

Garena Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाना आसान नही होता है। हिरे खरीदने के लिए खिलाड़ियों को काफी सर्च और गूगके पर तरीके खोजना पड़ता है। यहां पर मौजूद तरीके का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

गरेना फ्री फायर में मुफ्त डायमंड पाना आसान है। क्योंकि, गरेना फ्री फायर की प्रीमियम करेंसि काफी महंगी होती है। इस करेंसि को परचेस करने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड काफी फायदेमंद एप्लीकेशन है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन को गूगल की कंपनी ने बनाया था।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद महत्वपूर्ण जानकारी को फील करके अकॉउंट बना सकते हैं। इस एप्लिकेशन पर खिलाड़ियों सर्वे और अन्य कार्य को पूरा करना पड़ता है। इन एप्लिकेशन को पूरा करके क्रेडिट्स और रिवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं

इन क्रेडिट्स की सहायता से प्लेयर्स आसानी से मुफ्त में डायमंड कर सकते हैं। ये एक जीपीटी एप्लिकेशन है। प्लेयर्स इस एप्लिकेशन की तरह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे Swagbucks, Booyah, Poll Pay और GPT App आदि।

Edited by Sawan E-Sports