Free Fire में Codashop से डायमंड्स किस प्रकार खरीदें? 

image credit: codashop
image credit: codashop

डायमंड्स Free Fire में इन-गेम करेंसी है, जिससे सभी खिलाड़ी गेम के अंदर कुछ-न-कुछ इनाम खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लोगों के लिए डायमंड्स खरीदने के लिए बेहद सारे ऑप्शन मौजूद है, जिसका उपयोग करके डायमंड्स खरीदें जा सकते हैं। Codashop यह एक GPT वेबसाइट है, जिसका अधिकांश लोग डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए उपयोग करते हैं। लेकिन, हम आपको इस आर्टिकल में Codashop से डायमंड्स खरीदने का आसान तरीका बताने वाले हैं।


Free Fire में Codashop से डायमंड्स किस प्रकार खरीदें?

Codashop सबसे ज्यादा विश्वास की जाने वाली लीगल वेबसाइट है, जो बेहद सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प प्रदान करती है।

इस वेबसाइट में खिलाड़ी को डॉयरेक्ट Free Fire ID से लॉगिन करना होता है, इस वेबसाइट से डायमंड्स खरीदने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें:

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करना होगा।

स्टेप 2: Free Fire ऑप्शन पर क्लिक करें, स्क्रीन पर ढ़ेर सारे डायमंड्स के नतीजें दिख जाएंगे।

Free Fire पर क्लिक करें टॉप-अप का चयन करें
Free Fire पर क्लिक करें टॉप-अप का चयन करें

स्टेप 3: खिलाड़ी पर निर्भर करता है की वह कौन-सा टॉप-अप खरीदना चाहता है।

स्टेप 4:

पेमेंट पूरा होने के बाद, डायमंड्स खिलाड़ी के एकाउंट में जुड़ जाएंगे।

लोगों के लिए Codashop पर अगल-अलग डायमंड्स खरीदने की कीमत मौजूद है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए भारतीय पेमेंट करने के तीन तरीकें के विकल्प मौजूद है। जैसे PayTM, UPI,और Netbanking किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।

youtube-cover

Codashop पर डायमंड्स खरीदने के टॉप-अप विकल्प और कीमत

  • 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

(नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है, जिन्हें डायमंड्स खरीदने में दिक्क्त होती है। दरअसल, कुछ लोगों को इसके बारे में पहले से पता होगा)

Edited by Sawan E-Sports