Free Fire Max में यूनिकोड 3164 का उपयोग करके मुफ्त में इनविजिबल नेम कैसे बना सकते हैं?

इनविजिबल निकनेम (Image Credit : Garena)
इनविजिबल निकनेम (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में निकनेम सबसे फायदेमंद है। प्रत्येक गेमर्स अपनी प्रोफाइल में अनोखे और स्टाइलिश नेम रखना पसंद करते हैं। क्योंकि, सर्वर के द्वारा मैच खेलते समय हर प्लेयर्स निकनेम को नोटिस करता है। नोटिस करने के बाद प्लेयर्स आसानी से प्रोफाइल को विजिट करते हैं। प्लेयर्स यूनिकोड 3164 का उपयोग करके आसानी से इनविजिबल नेम बना सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में यूनिकोड 3164 का उपयोग करके मुफ्त में इनविजिबल नेम कैसे बना सकते हैं, नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में यूनिकोड 3164 का उपयोग करके मुफ्त में इनविजिबल नेम कैसे बना सकते हैं?

Free Fire Max में प्रत्येक प्लेयर्स इनविजिबल निकनेम का यूज करना पसंद करते हैं। हालांकि, इनविजिबल निकनेम को किस तरह बना सकते हैं। प्लेयर्स को इस तरीके के बारे में जानकारी पता नहीं होती है। गेमर्स यूनिकोड 3164 का यूज करके इनविजिबल नेम को बना सकते हैं।

प्लेयर्स यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके इनविजिबल नेम बना सकते हैं:

स्टेप 1: प्लेयर्स को अपने डिवाइस के क्रोम में जाकर हंगुल फिलर को नोट्स में पेस्ट करना होगा।

स्टेप 2: गेमर्स को इस लिस्ट में Braillie डॉट्स दिख जाएंगे। प्लेयर्स को ये दिखाई नहीं देगा, उसे कॉपी करके नोट में पेस्ट कर सकते हैं।

गेमर्स को Braille डॉट्स को पेस्ट करना होगा (Image Credit : Garena)
गेमर्स को Braille डॉट्स को पेस्ट करना होगा (Image Credit : Garena)

स्टेप 3: उसके बाद में इस निकनेम को कॉपी करके प्लेयर्स आसानी से गेम के अंदर जाकर निकनेम को बदल सकते हैं।


Free Fire Max में इनविजिबल निकनेम कैसे सेट कर सकते हैं?

गेमर्स यहां पर मौजूद स्टेप्स को फॉलो करके इनविजिबल निकनेम सेट कर सकते हैं:

स्टेप 1: गेमर्स को फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में प्रोफाइल खोलकर अंदर जाए।

स्टेप 2: प्लेयर्स को नेम के राइट साइड पीले कलर की बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: उसके बाद में डायलॉग बॉक्स के भीतर टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। इस टेक्स्ट बॉक्स में यूनिकोड के द्वारा कॉपी किया गया नाम पेस्ट करें।

स्टेप 4: रिनेम कार्ड की सहायता से मुफ्त में इनविजिबल नेम सेट कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports