CWG 2018: 13 अप्रैल को होने वाले सभी इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम

गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारत ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर अपने बेहतरीन अभियान को जारी रखा। वेटलिफ्टिंग और शूटिंग के बाद आज रेसलिंग में भी भारत का जलवा देखने को मिला और सुशील कुमार एवं राहुल आवारे ने स्वर्ण पदक जीता। नौवें दिन यानि 13 अप्रैल को एथलेटिक्स (9), डाइविंग (3), जिमनास्टिक्स (4), लॉन बॉल्स (3), शूटिंग (3), टेबल टेनिस (1) और रेसलिंग (4) के अलग-अलग इवेंट में 27 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। आइये नज़र डालते हैं 13 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी किन प्रतिस्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएँगे और किसके पास होगा पदक जीतने का मौका: # एथलेटिक्स (सुबह 5.30 बजे से) जैवलिन थ्रो - नीरज चोपड़ा, हेप्थालन - पूर्णिमा हेम्ब्रम, 1500मी - जिन्सन जॉनसन, 4*400मी - टीम इवेंट # बैडमिंटन (सुबह 6.30 बजे से) क्वार्टरफाइनल: पुरुष सिंगल्स - एचएस प्रनोय और किदम्बी श्रीकांत, महिला सिंगल्स - साइना नेहवाल, पीवी सिन्धु और गड्डे रुत्विका शिवानी, मिक्स्ड डबल्स - अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईंराज, सिक्की रेड्डी और प्रणव चोपड़ा. # बॉक्सिंग (सुबह 8.45 बजे से) सेमीफाइनल: 49kg - अमित, 52kg - गौरव सोलंकी, 60kg - मनीष कौशिक, 91kg - नमन तंवर, 56 kg - मोहम्मद हुसामुद्दीन, 69kg - मनोज कुमार, 75 kg - विकास क्रिशन, 91kg+ - सतीश कुमार # हॉकी (दोपहर 3 बजे से) पुरुष सेमीफाइनल: भारत vs न्यूज़ीलैंड # शूटिंग (सुबह 4 बजे से) 25 मी रैपिड फायर पिस्टल - अनीश और नीरज कुमार, 50 मी राइफल 3 पोजीशन - अंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत, ट्रैप - मानवजीत सिंह संधू और कायनन चेनाई, श्रेयसी सिंह और सीमा तोमर. # स्क्वाश (सुबह 6.30 बजे से) सेमीफाइनल: मिक्स्ड डबल्स - दीपिका पल्लिकल और सौरव घोषाल, क्वार्टरफाइनल: महिला डबल्स - जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल, पुरुष डबल्स - विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन # टेबल टेनिस (सुबह 5 बजे से) क्वार्टरफाइनल: सिंगल्स - अचंत शरत कमल, हरमीत देसाई और साथियान ग्यानासेकरण डबल्स - अचंत शरत कमल और साथियान ग्यानासेकरण, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी एवं मनिका बत्रा और मौमा दास, सुथिरता मुखर्जी और पूजा सहश्रबुधे मिक्स्ड डबल्स - मनिका बत्रा और साथियान ग्यानासेकरण, मौमा दास और अचंत शरत कमल एवं मधुरिका पाटकर और सनिल शेट्टी # रेसलिंग (सुबह 6 बजे से) 97 kg - मौसम खत्री, 68 kg - दिव्या काकरण, 57 kg - पूजा ढांडा, 65 kg - बजरंग कुमार. सभी इवेंट सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देखे जा सकते हैं और इसके अलावा सोनी लिव पर भी आप इन खेलों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।