गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हिमा दास के भव्य स्वागत की तैयारी

हाल ही में हुए एशियन गेम्स में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतने वालीं हिमा दास आज अपने शहर गुवाहाटी पहुंचेंगीं और उनका भव्य स्वागत होने वाला है। ट्विटर पर पोस्ट की गई फोटो में दिख रहा है कि उनके लिए खास कार्पेट बिछाया गया है। हिमा दास के लिए जो कार्पेट तैयार किया गया है, उसमें ट्रैक बना हुआ है। इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हिमा दास पहली बार अपने शहर लौट रही हैं।

लोकल मीडिया के अनुसार हिमा दास का स्वागत असम के मुख्यमंत्री और पूर्व खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल एयरपोर्ट पर जाकर करने वाले हैं। वो इसके बाद उनका श्रीमाता शंकरादेव कलाश्रेत्र में उनका सम्मान किया जाएगा। 18वें एशियाई खेलों में हिमा दास ने 400मी के फाइनल में 50.69 के रिकॉर्ड समय में रेस को पूरा करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया, इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड टीम 4*400 मी रिले इवेंट में भी रजत पदक अपने नाम किया और उन्होंने महिला 4*400 मी रिले में स्वर्ण पदक जीता था। हिमा दास मंगलवार को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ नई दिल्ली आईँ। इसके बाद वो बुधवार को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं।

Edited by Staff Editor