Asian Games 2018 में इतिहास रचने वाले भारत की झोली में आ सकते थे 5 और स्वर्ण पदक

#4 भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मलेशिया से हारना

2014 एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी के चैंपियन भारत ने 2018 में भी शानदार आग़ाज किया था। हांग कांग पर 26-0 से रिकॉर्ड जीत ने भारत के हौसले बयां कर दिए थे टीम इंडिया आसानी से सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई थी जहां उनके सामने मलेशिया की चुनौती थी। उम्मीद थी कि मलेशिया को भी भारत आसानी से हराते हुए फ़ाइनल का सफ़र तय कर लेगा, लेकिन होनी को कुछ और मंज़ूर था। पेन्लटी शूट आउट में गत विजेता भारत की हार हुई और स्वर्ण पदक का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता तो जापान ने मलेशिया को फ़ाइनल में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।

Edited by Staff Editor