मास्क vs हेयर मैच: हार के बाद फेमस सुपरस्टार को किया गया गंजा

इम्पैक्ट रैसलिंग का साल का सबसे बड़ा इवेंट स्लैमीवर्सरी का शानदार आयोजन देखने को मिला। पूरे इवेंट के दौरान कई शानदार और खतरनाक मैच देखने को भी मिले। मेन इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज ने बेहतरीन तरीके से अपने टाइटल को भी डिफेंड किया। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा मजा पेंटागन जूनियर और सैमी कैलिहन के बीच हुए मास्क vs हेयर मैच में आया। वैसे तो रैसलिंग में कई प्रकार के शर्तों वाले मैच देखने को मिलते हैं और यह मैच भी काफी खास होता है। इस मैच में पेंटागन जूनियर की हार होती, तो उन्हें अपना मास्क उतारना होता और दूसरी तरफ अगर सैमी कैलिहन हारते, तो उन्हें गंजा होना होता। हालांकि एक बात फैंस को बता दें कि मैक्सिको में मास्क उतारना अच्छा नहीं माना जाता। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, फैंस भी पूरे मैच के दौरान (Fight Forever) चैंट करते हुए नजर आए, इसके साथ ही सबका समर्थन पेंटागन जूनियर के साथ था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने चेयर तक का इस्तेमाल किया, निश्चित ही पूरे मुकाबले के दौरान एक्शन की कोई कमी देखने को नहीं मिली। इस बीच कैलिहन ने मैच को जीतने के लिए भरपूर कोशिश की, यहां तक कि उन्होंने मैच के बीच में ही पेंटागन जूनियर का मास्क उतारने की भी कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे। अंत में पेंटागन जूनियर ने शानदार पाइलड्राइवर देते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद शर्त के मुताबिक कैलिहन को गंजा होना था, लेकिन उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की। हालांकि इस बीच फेनिक्स गार्ड्स के साथ आए और इसके बाद ही कैलिहन को गंजा किया गया। फैंस ने इसका पूरी तरह से आनंद उठाया। इम्पैक्ट रैसलिंग स्लैमीवर्सरी में हुए सभी मैचों के परिणाम: -जॉनी इम्पैक्ट ने ताइजीइशीमोरी, फेनिक्स और पेटे विलियम्स को हराया। -टैसा ब्लेनचार्ड ने एली को सिंगल्स मैच में मात दी। -एडी एडवर्ड्स ने हाउज और हार्डकोर मैच में टॉमी ड्रीमर को हराया। -ब्राइन केज ने मैट सिडाल को हराते हुए इम्पैक्ट एक्स डिवीजन चैंपियनशिप को अपने नाम किया। -रेफरी द्वारा रोके जाने के बाद सु यंग ने इस मैच को अपने नाम किया। -LAX ने पिनफॉल के जरिए जीत दर्ज करते हुए इम्पैक्ट टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। -पेंटागन जूनियर ने मास्क vs हेयर मैच में सैमी कैलिहन को हराया। -ऑस्टिन एरीज ने मूसे को हराते हुए इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया।

Edited by Staff Editor