महान गोल्‍फर टाइगर वुड्स का करियर खतरे में पड़ा, गंभीर कार एक्‍सीडेंट में पैरों में लगी चोट

टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स

महान गोल्‍फर टाइगर वुड्स का मंगलवार को गंभीर रूप से कार एक्‍सीडेंट हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वुड्स के पैर में काफी चोटे आई हैं और इसके बाद उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा है। वुड्स की कार अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दुर्घटनाग्रास्त हुई। वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए। वुड्स को काफी चोटें आई हैं। उनका स्‍थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। 45 वर्षीय गोल्फर दुर्घटना के समय कार में अकेले थे। बताया जा रहा है कि वुड्स की कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलटी।

अच्‍छी बात यह रही कि वुड्स की कार का एयरबैग खुल गया था, जिसकी वजह से वह गंभीर हादसे से बच सके। वुड्स ने अपनी ऊंगलियों से आगे की विंडशील्ड खोली, जिससे उन्हें बाहर निकाला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के समय वुड्स कार में अकेले थे। वुड्स की कार सड़क के बीच 'डिवाइडर' से जाकर टकराई और दो लेन पार करते हुए कई बार स्पिन भी हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वुड्स चौकन्‍ने थे और उन्होंने अपनी ऊंगलियों का इस्तेमाल करके आगे की विंडशील्ड खोली, जिससे उन्हें बाहर निकाला जा सका। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा कि उनका एयरबैग खुल गया था और कार के भीतर के हिस्से में उन्हें कुशन मिला, जिससे वह इस हादसे में बच सके।

टाइगर वुड्स के दोनों पैरों में आई चोट

जानकारी मिली है कि टाइगर वुड्स के दोनों पैरों में काफी चोट आई हैं। दमकल अधिकारियों ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि क्या वह अपने पैर गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनके शरीर से अल्कोहल या किसी अन्य पदार्थ की गंध नहीं आ रही थी। यह भी पता नहीं चल सका है कि कार की रफ्तार क्या थी।

शेरीफ के सहायक कार्लोस गोंजालेस ने बताया कि इस घुमावदार सड़क पर हादसे आम बात है। उन्होंने कहा, 'वुड्स किस्मतवाले हैं कि जिंदा बच गए है।' गौरतलब है कि वुड्स ने गोल्फ में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वह विश्‍व के अब तक के सर्वश्रेष्‍ठ गोल्‍फरों में गिने जाते हैं। उन्होंने 15 प्रमुख गोल्‍फ चैंपियनशिप जीती हैं, जो किसी पुरुष खिलाड़ी की दूसरी सर्वोच्च उपलब्धि है। वह 82 पीजीए टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं।