मुलेठी (Mulethi) का स्वाद मीठा होता है। इसके अंदर मौजूद तत्वों के कारण आप इसको अपनी सेहत के लिए सबसे अच्छा मान सकते हैं। इसमें कैल्शियम (Calcium), एंटी-ऑक्सीडेंट (Anti Oxidant), एंटी बायोटिक (Anti Biotic), प्रोटीन (Protein) और फैट (fat) भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
ये भी पढ़ें: भस्त्रिका प्राणायाम करने का तरीका और फायदे: Bhastrika Pranayama Karne Ka Tarika Aur Fayde
इसमें ग्लिसराइजिक एसिड (Glysraijik Acid) भी होता है जो आँखों, मुँह, गले, पेट और साँसों से जुड़े रोगों को खत्म करने का माद्दा रखता है। दिल के रोग और घावों के उपचार के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है और ये शरीर के तीनों प्रमुख तत्वों वात, कफ और पित्त को भी कंट्रोल में रखता है।
मुलेठी पाउडर के 3 फायदे (3 benefits of mulethi powder)
आँखों से जुड़ी परेशानियाँ दूर होती हैं (Removes all eye related issues)
आँखों में अगर कोई परेशानी होगी तो उसका सबसे पहला असर आपको अपनी आँखों की रौशनी में देखने को मिलेगा। आँखों से ही आप दुनिया को देख सकते हैं और अगर उसमें कोई परेशानी पेश आ रही है तो आप मुलेठी के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सेहत को काफी लाभ होता है।
गले से जुड़ी परेशानियाँ खत्म होती हैं (Removes all neck related issues)
गले में कोई भी दिक्कत होगी तो उसका सीधा असर आपके पाचन तंत्र पर होगा जो कहीं से भी सही नहीं है। ऐसे में आपको मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि उसके सेवन से आपको काफी लाभ होंगे। सेहत को फिट और बेहतर रखने के लिए आपको इसका इतेमाल करना चाहिए।
पेट से जुड़ी दिक्कतों को कहें बाय बाय (Removes all stomach related issues)
पेट में कोई दिक्कत होगी तो परेशानी ज्यादा होगी। इस बात का ध्यान रखते हुए अगर आप मुलेठी के पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे आपको खासा फायदा होगा। पेट से पाचन जुड़ा हुआ है और उससे आपकी सेहत का सीधा कनेक्शन है। ऐसे में आप खुद को परेशानी में ना डालें और अगर पेट से जुड़ी दिक्कत हो तो आज ही मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले 5 नुकसान: Computer Ke Jyada Istemaal Se Hone Wale 5 Nuksaan
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।