आंखों में गुहेरी (Eye Cavity) की समस्या हर उम्र के लोगों को हो सकती है। इस समस्या में आंखों की पलकों के नीचे या ऊपर लाल रंग का दाना हो जाता है। भले ही यह समस्या छोटी लगती है लेकिन इसकी वजह से आंखों में तेज दर्द, जलन, खुजली और बार-बार आंसू आने जैसी समस्या बनी रहती है। इसका सही समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी है। कई बार ज्यादा दर्द के चलते इसमें सूजन भी आ जाती है। ऐसे में इसे कुछ घरेलू उपायों के जरिए ठीक किया जा सकता है।
हल्दी (Turmeric helps in problem of Eye Cavity)
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दर्द को कम करने में मददगार होते हैं। आंखों की गुहेरी की समस्या से राहत पाने के लिए 2 कप पानी में एक चम्मच हल्दी डालकर उबाल लें। पानी ठंडा हो जाने के बाद आंख पर सूखे और साफ कपड़े से इसे लगाएं। इससे बहुत जल्दी आराम मिल जाएगा साथ ही दर्द भी कम होगा।
कैस्टर ऑयल (castor oil for Eye Cavity)
कैस्टर ऑयल में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो जलन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। गुहेरी की समस्या में आंखों को पहले अच्छी तरह से धो लें और फिर गर्म पानी में कॉटन को भिगो कर सेंकें। सिंकाई के बाद थोड़ी मात्रा में कैस्टर ऑयल गुहेरी पर लगा लें, इससे जल्द ही आराम मिल जाएगा।
ग्रीन टी (Green Tea give relief in Eye Cavity)
ग्रीन टी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। गुहेरी की रोकथाम के लिए यह काफी फायदेमंद है। ग्रीन टी पैक में मौजूद टैनिन इंफेक्शन को बढ़ने से रोकता है। साथ ही आंखों से सूजन और दर्द से राहत दिलाता है। ग्रीन टी के टी बैग को गर्म पानी में डुबोकर गुहेरी पर रखें। जब टी बैग ठंडा हो जाए तो दोबारा इसे गर्म पानी में डुबोकर इसका इस्तेमाल करें।
एलोवेरा जेल (Aankh ki guheri me lagaye aloe vera gel)
एलोवेरा जेल को निकालकर आंखों पर जहां गुहेरी है वहां पर लगाएं और 20 मिनट के बाद साफ पानी से इसे धो लें। एलोवेरा में मौजूद तत्व बैक्टीरिया को खत्म करने और इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं।
अमरूद के पत्ते (Benefits of guava leaves in Eye Cavity)
अमरूद के 4 पत्तों को साफ कपड़े में बांध कर पानी में डुबो कर उबालें। फिर इसे निकाल दें और पत्तियों के ठंडा हो जाने पर इससे आंखों की गुहेरी की सिकाई करें। जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।