खुजली दूर करने के घरेलू नुस्खे: Khujli Dur Karne Ke Gharelu Nuskhe

खुजली दूर करने के घरेलू नुस्खे (फोटो - uttam hindi)
खुजली दूर करने के घरेलू नुस्खे (फोटो - uttam hindi)

हममें से कई लोगों को त्वचा पर बहुत खुजली होती है इसका एक कारण रूखी त्वचा भी होती है। रूखी त्वचा होने के कारण उनको शरीर में अक्सर खुजली की समस्या बनी रहती है। इसके साथ-साथ दूषित पानी या फिर दवाइयों का सेवन करने के कारण भी शरीर में खुजली की समस्या देखने को मिलती है। इसलिए हर किसी को अपने आस पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसे में खुजली दूर करने के लिए घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं। इसका ना तो कोई साइड इफेक्ट है और ना ही इससे आपके शरीर को किसी खास एलर्जी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए यदि आप अपने शरीर में होने वाली खुजली से राहत पाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे घरेलू नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं।

खुजली की समस्या को कैसे दूर करें -

नींबू और सोडा - खुजली की समस्या को दूर करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनके उपयोग से खुजली की समस्या में काफी राहत मिलती है।

चंदन का इस्तेमाल - चंदन का इस्तेमाल आप कई सारी चीजों के लिए कर सकते हैं। चंदन को शरीर से खुजली की समस्या को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है और साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। साथ ही आप चाहें तो खुजली वाली जगह पर चंदन का लेप भी लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल - एलोवेरा का उपयोग खुजली होने पर घरेलू उपाय के रूप में किया जा सकता है। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और एंटीएजिंग गुण पाए जाते हैं। वहीं, इन दोनों गुणों की मौजूदगी के कारण एलोवेरा जेल रूखी त्वचा और एजिंग की वजह से होने वाली खुजली की समस्या में आराम दिलाने में मदद कर सकता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan