वायरल फीवर के लक्षण: Viral Fever Ke Lakshan

फोटो: Lybrate
फोटो: Lybrate

बुखार होना बेहद कष्टकारी है क्योंकि आपका शरीर उस समय तप रहा होता है। इसकी वजह से आपको आसपास काफी अजीब सा महसूस होता है। ये शरीर के लिए ठीक नहीं है क्योंकि आपके शरीर को एक नॉर्मल टेम्प्रेचर की आदत होती है और अगर आप उसकी जगह उसे अधिक तापमान में पाएंगे तो परेशानियों को साथ ले आएँगे।

ये भी पढ़ें: सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण इन हिंदी: Sar Dard Aur Aankhon Mein Dard Ke Kaarn In Hindi

ऐसा अमूमन बदलते मौसम में होता है लेकिन ऐसा कोई कंफर्म रूल नहीं है। आज कल के माहौल में किसी को भी, कभी भी बुखार हो सकता है और चूँकि ये एक वायरस के कारण ज्यादा हो रहा है तो इसे वायरल कहा जा सकता है। ये बात और है कि सिर्फ बुखार ही कोरोनावायरस का एक लक्षण नहीं है इसलिए दोनों के बीच में फर्क को समझें और किसी भी बुखार को वायरल या कोरोनावायरस वाला बुखार ना समझें।

चिकित्स्क के पास जाने से हल मिल जाएगा लेकिन ऐसी नौबत ही क्यों आने देनी है। इंसान फिट रहना पसंद करता है लेकिन अगर आप फिट नहीं रहते हैं तो वो भी आपको परेशानी में लाने के लिए काफी है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन लक्षणों के बारे में जो वायरल फीवर के होते हैं (ये सिर्फ लक्षण हैं और आपको इनके आधार पर स्वयं निर्णय नहीं लेना चाहिए, एक चिकित्स्क की राय अवश्य लें)।

वायरल फीवर के लक्षण

थकावट होना

ये मुमकिन है कि आप दिनभर थकावट महसूस करते हों लेकिन आपको बुखार ना हो। इसलिए इस बात को समझें कि एक ही शरीर में एक समय पर कई बीमारियाँ हो सकती हैं। अगर आपको थकावट के साथ साथ अन्य लक्षण भी महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें क्योंकि देरी घातक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: शरीर पर लाल चकत्ते का घरेलू इलाज: Shareer Par Laal Chakatte Ka Gharelu Ilaaj

उल्टी और दस्त एक साथ महसूस होना

पेट खराब होने पर भी ऐसे लक्षण हो सकते हैं लेकिन अगर आपको उल्टी करने का मन कर रहा है और साथ में दस्त भी आपको परेशान कर रहा है तो ये वायरल फीवर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए और खुद को उस स्तर पर ले आना चाहिए जिससे आपकी सेहत को लाभ हो।

जोड़ों में दर्द होना

अगर ये सभी लक्षण एक साथ हों तो ही आप इसे बुखार का कारण समझें। दरअसल कई बार हड्डियों में कैल्शियम की कमी के कारण उनमें दर्द होने लगता है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि आपको बुखार है। अगर उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो आप ये मान सकते हैं कि आपको वायरल फीवर है और तुरंत ही इसका इलाज कराएं।

ये भी पढ़ें: एलर्जी वाली खांसी का इलाज: Allergy Wali Khaansi Ka Ilaaj

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Amit Shukla