टोक्‍यो ओलंपिक्‍स की तैयारी के लिए अगले कुछ महीने महत्‍वपूर्ण: चिंगलेनसना सिंह

चिंगलेनसना सिंह
चिंगलेनसना सिंह

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स की तैयारियों में जुटे भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्‍डर चिंगलेनसना सिंह का मानना है कि टीम के लिए अगले कुछ महीने बहुत जरूरी हैं क्‍योंकि प्रतिष्ठित इवेंट के लिए लय बनाना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने साई के बेंगलुरु कैंप में ट्रेनिंग दोबारा शुरू की है।

इसे तीन सप्‍ताह से ज्‍यादा समय होने को आया है। चिंगलेनसना सिंह ने कहा, 'मेरे लिए यह कड़ा समय है क्‍योंकि मैं इस साल प्रतिस्‍पर्धी हॉकी में लौटा हूं। चोट के कारण मैं 2019 से बार रहा।'

अर्जुन अवॉर्डी चिंगलेनसना सिंह ने बताया कि वह चीजों को धीरे-धीरे कर रहे हैं और शीर्ष फॉर्म में अचानक पहुंचने के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं।

चिंगलेनसना सिंह ने कहा, 'हमें दो से तीन महीने लगेंगे उस लय में लौटने में, जैसी पिछले साल थी। यह समय हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है। अच्‍छी बात यह है कि इस साल के अंत तक हमें किसी प्रमुख प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं लेना है, जिससे हमें फॉर्म में लौटने और तैयारी करने का ज्‍यादा समय मिल गया है। इस साल हमने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।'

चिंगलेनसना सिंह को सकारात्‍मक नतीजे की उम्‍मीद

चिंगलेनसना सिंह ने आगे कहा, 'प्रमुख कोच ग्राहन रीड भी किसी जल्‍दबाजी में नहीं है और उन्‍होंने हमें ध्‍यान दिलाया कि टीम प्रबंधन इस साल के अंत में कड़ी ट्रेनिंग की शुरूआत करेगा।' चिंगलेनसना सिंह ने कहा कि धीरे और संयम मानसिकता ने सुनिश्चित किया कि खिलाड़‍ियों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं पड़े।

चिंगलेनसना सिंह ने कहा, 'खिलाड़‍ियों को इस बात की खुशी है कि कोच रीड लगातार खिलाड़‍ियों से बातचीत कर रहे हैं और उन्‍होंने हमें पर्याप्‍त समय दिया है। इससे हम पर दबाव नहीं है। हमें पता चलेगा कि हम कहां हैं क्‍योंकि साल के अंत में हम आंतरिक मुकाबले खेलेंगे इसलिए अगले कुछ महीने महत्‍वपूर्ण हैं। खिलाड़ी व्‍यक्तिगत रूप से अपने आप पर काम कर सकता है और अपने खेल, फिटनेस, गति व तकनीक में सुधार कर सकता है।'

चिंगलेनसना सिंह ने कहा कि प्रतिस्‍पर्धी हॉकी से दूर रहने पर खिलाड़‍ियों को अपना खेल समझने का मौका मिला और यह समझ आया कि उन्‍हें किस कमजोरी को दूर करने के लिए काम करना है। चिंगलेनसना सिंह ने कहा, 'प्रतिस्‍पर्धी हॉकी से दूर रहने पर खिलाड़‍ियों को अपने बारे में सोचने का समय मिला और पता चला कि किस क्षेत्र में सुधार करना है। मुझे भरोसा है कि हम ज्‍यादा दमदार टीम बनकर मैदान पर वापसी करेंगे।'

Quick Links