एचआईएल 2017 में दिल्ली वेवराइडर्स के कप्तान होंगे रुपिंदर

एचआईएल के पांचवें संस्करण के लिए दिल्ली टीम की कमान रुपिंदर पाल सिंह को दी गई है, वहीं सेड्रिक डिसूजा टीम के मुख्य कोच होंगे। इस बार दिल्ली की टीम में कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे, जिसमें ऑस्टिन स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), मैनुएल ब्रुनेट (अर्जेटीना), विंसेट वेनश (बेल्जियम) और भारत के विकास दहिया, मनदीप अंतिल तथा प्रदीप सिंह के नाम शामिल हैं। न्यूजीलैंड टीम के फारवर्ड सिमोन चाइल्ड को दिल्ली की टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वह 2009 में एफआईएच 'वर्ल्ड ऑल स्टार' टीम के सदस्य भी बने। एचआईएल-2017 के पांचवें संस्करण का आगाज 21 जनवरी को होगा और इसका समापन 26 फरवरी को होगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें एक-दूसरे के साथ प्रतिद्वंद्विता करती दिखाई देंगी। दिल्ली वेवराइडर्स : रुपिंदर पाल सिंह (कप्तान), तलविंदर सिंह, मनदीप अंतिल, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, मंदीप सिंह, विक्रम कांत, परविंदर सिंह, विकास दहिया, संता सिंह, प्रभदीप सिंह, हरजीत सिंह, सिमोन चाइल्ड (उप कप्तान), त्रिस्तन व्हाइट, मैनुएल ब्रुनेट, इयेन वलासे ल्यूवर्स, बेंजामिन स्टांजल, विंसेट वेनश, जस्टिन नील रेइडस और ऑस्टिन चार्ल्स स्मिथ। --आईएएनएस