Asian Champions Trophy : रुपिंदर पाल सिंह की बदौलत भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने बुधवार को अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया। भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह ने दोनों गोल किए। मलेशिया के लिए एकमात्र गोल राजी रहीम ने किया। भारत ने मलेशिया पर शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू किया और इसका फायदा उसे पहले व दूसरे क्वार्टर में मिला भी। भारत को पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला था और रुपिंदर पाल सिंह ने शानदार हिट भी जमाई थी, लेकिन मलेशिया के गोलकीपर सुब्रमण्यम कुमार ने शानदार बचाव किया। भारत ने अपने हमले जारी रखे और 12वें मिनट में उसे फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला। रुपिंदर पाल सिंह ने रीबाउंड द्वारा गेंद जाली में पहुंचाकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। 3 नंबर की जर्सी पहनने वाले रुपिंदर का यह गोल काफी दर्शनीय लगा। भारत के बढ़त हासिल करते ही मलेशिया ने अपनी योजना में परिवर्तन किया और आक्रमक रुख अपनाया। भारतीय डिफेंस ने कुछ अच्छे बचाव जरुर किए, लेकिन 18वें मिनट में मलेशिया को सफलता मिली। भारतीय डिफेंस से अपनी डी में एक गलती हुई और रेफरी ने बिना झिझके मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर दिया। राजी रहीम ने इसका पूरा फायदा उठाया और मलेशिया को मुकाबले में 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारत और मलेशिया के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों का आक्रमण तेज रहा, लेकिन डिफेंस और गोलकीपर ने भी बखूबी प्रदर्शन करते हुए टीम को गोल करने से रोके रहा। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से भारत हावी दिखा। रमनदीप सिंह ने हालांकि गोल करने का एक बेहतरीन मौका गंवा दिया, लेकिन जल्द ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। रुपिंदर पाल सिंह ने शानदार शॉट खेला, लेकिन मलेशियाई गोलकीपर सुब्रमण्यम कुमार ने बाईं और गोता लगाकर शानदार बचाव किया। इसी क्वार्टर में अंतिम समय में रुपिंदर पाल सिंह के पैर पर गेंद लगी जिसकी वजह से मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय गोलकीपर आकाश चिकते ने शानदार बचाव करके मलेशिया को बढ़त लेने से रोक दिया। तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और रुपिंदर पाल सिंह ने बिना किसी गलती के शानदार गोल किया। यह मैच का निर्णायक गोल रहा। भारतीय टीम के हीरो रुपिंदर पाल सिंह रहे। बता दें कि सेमीफाइनल के मुकाबलों का पता गुरुवार को अंतिम लीग मैच के बाद ही चलेगा। खास फैक्ट : पिछले छह मुकाबलों में भारत ने मलेशिया को पांच मर्तबा मात दी है। पिछले तीन वर्षों में भारत को मलेशिया से सिर्फ एक शिकस्त झेलना पड़ी। मलेशिया ने भारत को सुल्तान अजलान शाह कप में हराया था।

Edited by Staff Editor