भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना बी टीम ने रोमांचक मैच में एक गोल के अंतर से दी मात

भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर लगातार दूसरी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। भारतीय महिला हॉकी टीम को रोमांचक मैच में अर्जेंटीना बी के हाथों 2-3 की शिकस्‍त मिली। सलीमा टेटे (6वें मिनट) और गुरजीत कौर (42वें मिनट) ने भारतीय महिला हॉकी टीम की तरफ से गोल दागे जबकि घरेलू टीम के लिए स्‍कोरशीट पर सोल पागेला (25वें मिनट), कोंसटांजा सेरनडोलो (38वें मिनट) और अगुस्टिना गोरजेलानी (39वें मिनट) ने अपना नाम दर्ज कराया।

पहले क्‍वार्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने धमाकेदार शुरूआत की और पहले ही मिनट में पेनल्‍टी कॉर्नर हासिल किया। अर्जेंटीना ने जानबूझकर फाउल किया, जिससे भारतीय महिला हॉकी टीम को पेनल्‍टी स्‍ट्रोक मिला। दुर्भाग्‍यवश भारत का यह स्‍ट्रोक सुरक्षित कर लिया गया। मगर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी लय बरकरार रखी और छठे मिनट में फॉर्म में चल रही सलीमा टेटे ने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे हाफ में भारतीय महिला हॉकी टीम का हुआ बुरा हाल

भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच जोएर्ड मारिजने ने कहा, 'हमारी मैच की शुरूआत जबर्दस्‍त हुई और भले ही हम पेनल्‍टी स्‍ट्रोक पर गोल नहीं दाग सके, लेकिन 6वें मिनट में अच्‍छा तालमेल दिखाकर गोल दागा। पहले क्‍वार्टर में हम नियंत्रण में थे और अर्जेंटीना पर दबाव बना रखा था। मगर दूसरे क्‍वार्टर में मेजबान टीम ने अपने खेल का स्‍तर काफी ऊंचा किया।' भारतीय महिला हॉकी टीम के कमजोर डिफेंस का अर्जेंटीना बी टीम ने अच्‍छे से इस्‍तेमाल किया। पागेला ने 25वें मिनट में गोल दागकर स्‍कोर 1-1 से बराबर कर दिया था। मगर फिर मैच भारतीय महिला हॉकी टीम के हाथों से फिसलता हुआ नजर आया, जब 38वें और 39वें मिनट में सेरनडोलो व गोरजेलानी ने गोल दागे।

भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच ने कहा, 'मेरा मानना है कि वो दो गोल रोके जा सकते थे। हमने उन्‍हें दूसरे क्‍वार्टर में केवल पांच बार दाखिल होने दिया, लेकिन उन पांच प्रयासों में से उन्‍हें दो बार सफल होने दिया। भले ही गुरजीत कौर ने 42वें मिनट में गोल दागकर भारतीय महिला हॉकी टीम की वापसी की राह दिखाई, लेकिन टीम ने गोल करने के कुछ अच्‍छे मौके भी गवाएं। इसके बाद हमारी टीम गोल करने के लिए उत्‍सुक जरूर नजर आई। अब अगले कुछ मुकाबलों में अर्जेंटीना से जीतने के लिए हमें और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।'

भारत ने पिछले चार मैचों में अपने कोर ग्रुप को आजमाया है, जहां दो मुकाबले ड्रॉ जबकि दो करीबी अंतर से गवाएं। इस सप्‍ताह आगामी मैचों में रानी रामपाल के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने दुनिया की नंबर-2 अर्जेंटीना के सामने अपनी पकड़ मजबूत रखेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच ने कहा, 'आगामी चार मैचों में हम अपनी सर्वश्रेष्‍ठ टीम को मैदान पर उतारेंगे ताकि देख सके कि वह अर्जेंटीना के खिलाफ क्‍या कमाल करती हैं। इन चार मैचों में अच्‍छी सीख मिली और मैं देखना चाहता हूं कि हमारे शीर्ष प्रदर्शन दने वाले खिलाड़ी अर्जेंटीना के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।'

Edited by Vivek Goel