FIH प्रो लीग हॉकी में भारतीय पुरुष टीम की स्पेन पर पिछड़ने के बाद धमाकेदार जीत, महिला टीम ने भी स्पेन को दी मात

स्पेन के खिलाफ 1-4 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में जीत दर्ज की।
स्पेन के खिलाफ 1-4 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में जीत दर्ज की।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए FIH प्रो हॉकी लीग में स्पेन के खिलाफ बुरी तरह पिछड़ने के बाद जीत हासिल की। स्पेन के खिलाफ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया एक समय 1-4 से पीछे थी। लेकिन टीम ने तीसरे और चौथे हाफ में गजब खेल दिखाया और 19 मिनट में 4 गोल दागकर 5-4 से स्पेन को हरा दिया। महिला हॉकी टीम ने भी प्रो लीग के मुकाबले में स्पेन को 1 गोल से पिछड़ने के बाद 2-1 से मात देते हुए शानदार खेल दिखाया।

आखिरी मिनट में जीत का गोल

पुरुष टीम ने पहले लेग के मैच में स्पेन का सामना किया। फ्रांस के लिए 14वें मिनट में पाउ कुनिल ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे किया तो अगले ही मिनट टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद स्पेन ने 20वें, 23वें और 40वें मिनट में कप्तान मार्क मिराए की हैट्रिक की बदौलत भारत को देखते ही देखते 4-1 से पीछे कर दिया। इसमें दो पेनेल्टी कॉर्नर और 1 पेन्ल्टी स्ट्रोक शामिल था। तीसरे हाफ में लग रहा था कि अब भारतीय टीम मुकाबला और बड़े अंतर से हार जाएगी। लेकिन 41वें मिनट में शिलानन्द लाकड़ा ने बेहतरीन फील्ड गोल कर स्कोर 4-2 किया।

43वें मिनट में शमशेर सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 55वें मिनट में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे वरुण कुमार ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मैच के आखिरी मिनट में भारत को पेनेल्टी स्ट्रोक मिला और हरमनप्रीत सिंह ने इसे गोल में बदलकर टीम को 5-4 की जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच आज दूसरे लेग का मैच खेला जाएगा।

महिला टीम की बेहतरीन जीत

महिला टीम ने लगातार 3 मुकाबले इस सीजन प्रो लीग में जीते हैं।
महिला टीम ने लगातार 3 मुकाबले इस सीजन प्रो लीग में जीते हैं।

FIH रैंकिंग में 8वें नंबर पर काबिज भारतीय महिला टीम ने भी छठी रैंकिंग वाली स्पेन के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर अपना विजयी अभियान प्रो लीग में जारी रखा। कलिंगा स्टेडियम में ही खेले गए इस मैच में स्पेन के लिए सेगु मार्ता ने 18वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भारत के लिए 20वें मिनट में ज्योति ने बेहतरीन तरीके से फील्ड गोल कर टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। ये ज्योति का पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल भी था। तीसरे और चौथे क्वार्टर में स्पेन की टीम लगातार भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाती रही लेकिन कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल नहीं खाया। 52 मिनट में नेहा ने गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया और यही निर्णायक स्कोर भी रहा। महिला टीम आज फिर शाम 5 बजे से स्पेन के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar