महिला हॉकी विश्व कप में चीन के साथ भारत ने खेला ड्रॉ, क्वार्टरफाइनल की राह मुश्किल

12वीं रैंकिंग वाली चीन ने 9वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम के अटैक को रोककर रखा।
12वीं रैंकिंग वाली चीन ने 9वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम के अटैक को रोककर रखा।

स्पेन-नीदरलैंड में चल रहे FIH महिला हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरा ड्रॉ खेला है। भारत और चीन के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा। टीम इंडिया ने दो दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी ड्रॉ खेला था। अब भारत को पूल बी का अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना है और ऐसे में क्वार्टरफाइनल में पहुंचना टीम के लिए मुश्किल हो सकता है।

पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने डिफेंस और अटैक में बराबर का दम दिखाया और एक-दूसरे की क्षमताओं को परखा। इस क्वार्टर में इकलौता टार्गेट शॉट भारत की ओर से आया जिसे चीन ने रोककर भारत को गोल नहीं करने दिया। दूसरे क्वार्टर में सलीमा टेटे ने गोल पोस्ट के अंदर बॉल डाली लेकिन चीन ने रेफरल लिया और इसे गोल नहीं माना गया। 25वें मिनट में चीन की झेंग जियाली ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया। भारत की ओर से तीसरे क्वार्टर के अंत से ठीक पहले वंदना कटारिया ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर मैच को 1-1 से बराबर किया और ये स्कोर आखिरी रहा।

पूल बी के एक अन्य मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 3-1 से हराया। फिलहाल न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि चीन दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। चीन की टीम ने अपने पहले मैच में विश्व नंबर 8 न्यूजीलैंड को 2-2 से ड्रॉ पर रोका था। ऐसे में अंकों के मामले में भले ही वो भारत के बराबार हों, लेकिन गोल डिफरेंस के मामले में चीन की टीम आगे है। टूर्नामेंट में इस बार चार पूलों में टॉप पर रहने वाली चारों टीमे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रॉसओवर खेलना पड़ेगा।

इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी मैच में अगर चीन को हराती है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारती है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल के मौके के लिए अपने मुकाबले के साथ ही दूसरी टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर है।

दिन के अन्य मुकाबलों में चिली ने आयरलैंड को 1-0 से हराया, तो ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम पर 2-0 से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने जापान को 3-3 से ड्रॉ पर रोकने में कामयाबी हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar