एशिया कप हॉकी : मलेशिया को हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार चैंपियन बना दक्षिण कोरिया

कोरियाई टीम ने इससे पहले साल 2013 में आखिरी बार गोल्ड जीता था ।
कोरियाई टीम ने इससे पहले साल 2013 में आखिरी बार गोल्ड जीता था ।

दक्षिण कोरियाई हॉकी टीम ने पुरुषों की एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता 2022 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में कोरियाई टीम ने मलेशिया को 2-1 से मात दी और रिकॉर्ड पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने प्रतियोगिता का कांस्य पदक अपने नाम किया।

जकार्ता, इंडोनिशिया में पिछले हफ्ते से खेली जा रही प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दक्षिण कोरियाई टीम ने शुरुआत से ही मलेशिया के मुकाबले बेहतर खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर पाई। FIH रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज कोरियाई टीम ने दूसरे हाफ में 17वें मिनट में गोल दागा और 1-0 की बढ़त ली। लेकिन मलेशिया के लिए 25वें मिनट में सैयद चोलन ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर तक कोई नया गोल नहीं हुआ। चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट में कोरिया के लिए जंगजंग ली ने फील्ड गोल कर टीम को 2-1 से आगे किया और ये निर्णायक स्कोर रहा।

दक्षिण कोरियाई टीम ने साल 1993, 1999, 2009 , 2013 और अब 2022 में एशिया कप जीतने का गौरव हासिल किया है और टीम पांच बार ये टाइटल जीतने वाला पहला देश है। भारत और पाकिस्तान ने 3-3 बार इस प्रतियोगिता का गोल्ड जीता है।

मलेशिया ने सिल्वर मेडल जीता तो जापान को हराकर भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। पाकिस्तान की टीम पांचवे स्थान पर रही। एशिया कप के जरिए तीन टीमों को जनवरी 2023 में भुवनेश्वर, भारत में होने वाले FIH हॉकी विश्व कप में प्रवेश मिला है। दक्षिण कोरिया, मलेशिया और जापान की टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। भारतीय टीम बतौर मेजबान पहले ही विश्व कप में जगह बना चुकी थी और यही कारण था कि इस बार हॉकी इंडिया की ओर से एशिया कप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के स्थान पर मुख्य रूप से नए खिलाड़ियों को भेजा गया था।

Edited by Prashant Kumar