प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) की शुरुआत साल 2014 में हुई थी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी लीग के 9 सीजन पूरे हो चुके हैं। इस लीग में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार तरीके से अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जितना प्रभाव परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) का रहा है उतना किसी भी खिलाड़ी का नहीं रहा है।
राहुल चौधरी, नवीन कुमार, पवन कुमार सेहरावत, अनूप कुमार, फज़ल अत्राचली जैसे प्रमुख खिलाड़ियों का नाम जरुर ध्यान में आता है लेकिन परदीप नरवाल इन सभी से काफी आगे हैं। उन्होंने अपने दम पर पटना पाइरेट्स को लगातार तीन सीजन में खिताबी जीत दिलाई और यह ऐसा कारनामा है जोकि इस लीग के इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई है।
PKL के दूसरे सीजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले परदीप नरवाल अभी तक खेल रहे हैं और लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब हो रहे हैं। वो एक मैच विनर हैं और मौजूदा समय में वो यूपी योद्धाज के कप्तान भी हैं। बतौर खिलाड़ी के अलावा कप्तान के तौर पर भी वो अच्छा काम कर रहे हैं। PKL में डुबकी किंग के 1500 से ऊपर रेड पॉइंट्स हैं और अगले सीजन में निश्चित ही वो 1700 पॉइंट्स पूरे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम परदीप नरवाल के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जो सिर्फ उन्हीं के नाम हैं।
#) PKL इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर 10
परदीप नरवाल ने सीजन 2 में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 9 पॉइंट्स हासिल किए थे। हालांकि इसके बाद हुए 7 सीजन में वो अभी तक 79 सुपर 10 लगा चुके हैं और उनसे ज्यादा सुपर 10 इस लीग में किसी भी रेडर नहीं लगाए हैं। परदीप नरवाल के सबसे पास बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह हैं, जिन्होंने 63 सुपर 10 लगाए हैं। हालांकि परदीप नरवाल जैसा खेल रहे हैं, उसे देखते हुए जल्द ही यह रिकॉर्ड खत्म होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
#) Pro Kabaddi League के एक सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
PKL के एक सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी डुबकी किंग परदीप नरवाल के नाम ही हैं। परदीप नरवाल ने PKL के 5वें सीजन में 26 मैच खेलते हुए 369 पॉइंट्स हासिल किए थे। परदीप नरवाल के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सीजन 7 में पवन कुमार सेहरावत ने किया था जिन्होंने 360 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। आने वाले समय में किसी रेडर का एक सीजन में इतने पॉइंट्स हासिल करना काफी मुश्किल दिखाई देता है।
#) PKL इतिहास में सबसे ज्यादा पॉइंट्स
एक समय Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा पॉइंट्स लाने का रिकॉर्ड राहुल चौधरी के नाम था, लेकिन जब से परदीप नरवाल उनसे आगे निकले हैं, कोई भी खिलाड़ी उन्हें पछाड़ने में कामयाब नहीं हुआ है। परदीप नरवाल के 153 मैचों के बाद 1577 पॉइंट्स हैं, जिसमें 1568 पॉइंट्स रेडिंग में आए हैं। परदीप नरवाल के बाद मनिंदर सिंह के 1231 रेड पॉइंट्स हैं, लेकिन वो भी उनसे काफी पीछे हैं।
