PKL 2022 का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर 2022 को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के NSCI स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने लीग स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
जयपुर पिंक पैंथर्स जहां लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहे थे, दूसरी तरफ पुनेरी पलटन दूसरे स्थान पर रहे थे। अब इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाने वाला है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सीजन से यह ट्रेंड देखा जा रहा है कि जो टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रहती है वो खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाती है।
इस साल यह ट्रेंड बदलेगा या नहीं, इसका जवाब तो 17 दिसंबर को 9 बजे तक पता चल जाएगा। हालांकि Pro Kabaddi League के इतिहास में ऐसी तीन टीमें हैं जोकि पहले स्थान पर रहते हुए खिताब जीतने में कामयाब हुई हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं टीमों के ऊपर नज़र डालने वाले हैं।
#) PKL 2022 की फाइनलिस्ट जयपुर पिंक पैंथर्स सीजन 1 में पहले स्थान पर रहते हुए खिताब जीता है
Pro Kabaddi League के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर पहते हुए किया था। उन्होंने 14 में से 10 मैच जीते थे, 3 में उन्हें हार मिली थी और एक मुकाबला टाई खेला था। 54 अंकों के साथ वो पहले और 51 अंकों के साथ यू मुंबा दूसरे स्थान पर रहे थे। जयपुर पिंक पैंथर्स ने सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स और फिर फाइनल में यू मुंबा को हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसी के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पहले स्थान पर रहते हुए खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी।
#) PKL के दूसरे सीजन में यू मुंबा ने भी पहले स्थान पर रहते हुए जीता था टूर्नामेंट
यू मुंबा ने PKL का दूसरा सीजन जीता था, जहां उन्होंने फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराते हुए पहली बार ट्रॉफी को जीता था। आपको बता दें कि यू मुंबा ने लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था। उन्होंने 14 में से 12 मुकाबले जीते थे और 60 अंकों के साथ वो पहले स्थान पर थे। मुंबई ने सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया था और फिर फाइनल में इतिहास रचा था।
#) PKL के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स ने तीसरी बार यह कारनामा किया था
पटना पाइरेट्स चौथे सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन आए थे। उन्होंने लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल को टॉप किया था। उन्होंने 14 में से 10 मैच जीते थे और उनके 52 अंक थे। पटना पाइरेट्स ने इसके बाद सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन और फिर फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराते हुए लगातार दूसरी बार PKL का टाइटल जीता था। इसी के साथ पटना की टीम पहले स्थान पर रहते हुए जीतने वाली तीसरी टीम बनी थी।
