प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और दबंग दिल्ली की टीम ने चौथी बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में जगह बनाई। PKL 2022 लीग स्टेज में दबंग दिल्ली ने 22 मैचों में 10 जीत हासिल की और 63 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे।
PKL के पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के पहले पांच सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश नहीं किया था, लेकिन उसके बाद लगातार चार सीजन वह प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और एक बार चैंपियन बनने के अलावा वह रनर-अप भी रहे। नौवें सीजन में दबंग दिल्ली की नज़रें लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी, लेकिन छठे स्थान पर रहने के कारण इसके लिए उन्हें लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
आइये नज़र डालते हैं PKL में दबंग दिल्ली का प्लेऑफ में अभी तक का प्रदर्शन कैसा रहा है:
सीजन 6, 2018 - PKL के छठे सीजन में दबंग दिल्ली की टीम जोन ए में तीसरे स्थान पर रही थी और उसके बाद उन्हें एलिमिनेटर में यूपी योद्धा ने हराया था।
सीजन 7, 2019 - PKL के सातवें सीजन में दबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही और उसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। हालाँकि फाइनल में उन्हें बंगाल वॉरियर्स ने हरा दिया था।
सीजन 8, 2021-22 - PKL के आठवें सीजन में दबंग दिल्ली की टीम चैंपियन बनी थी। लीग स्टेज में दबंग दिल्ली की टीम 22 मैचों में 12 जीत और 75 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने फिर से बेंगलुरु बुल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में दबंग दिल्ली ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 37-36 से हराया और पहली बार चैंपियन बने।