PKL 8 में यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली की जबरदस्त जीत में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

PKL 8 में पवन सेहरावत ने एक ही मैच में सुपर 10 और हाई 5 लगाया (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में पवन सेहरावत ने एक ही मैच में सुपर 10 और हाई 5 लगाया (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL) में 17 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए थे। यूपी योद्धा ने यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने ही कल सुपर 10 लगाया। उन्होंने 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा डिफेंस में यू मुंबा की तरफ से रिंकू (5 टैकल पॉइंट्स), बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन कुमार सेहरावत (7 टैकल पॉइंट्स), पटना पाइरेट्स की तरफ से शुभम शिंदे (5 टैकल पॉइंट्स) और दबंग दिल्ली की तरफ से मंजीत छिल्लर (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 17 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?

-) PKL 8 के 124वें मैच में यूपी योद्धा ने यू मुंबा को 35-28 से हराया।

#) रेडर ऑफ द मैच - सुरेंदर गिल, 7 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धा)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - रिंकू, 5 टैकल पॉइंट्स (यू मुंबा)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - सुमित (यूपी योद्धा)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)


-) PKL 8 के 125वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-24 से शिकस्त दी।

#) रेडर ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत, 13 रेड पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत, 7 टैकल पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)


-) PKL 8 का 126वें मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 26-23 से हराया।

#) रेडर ऑफ द मैच - विजय, 7 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - मंजीत छिल्लर, 5 टैकल पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - कृष्णा (दबंग दिल्ली केसी)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - विजय (दबंग दिल्ली केसी)

Quick Links

Edited by Narender