प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन (PKL) खत्म होने वाला है और एक हफ्ते के अंदर PKL के इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस सीजन तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है और वो अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर हैं।
वो इस समय सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं और वो इस सीजन का अंत आखिरी स्थान पर रहते हुए करने वाले हैं। यह पहला मौका है जब वो PKL के किसी सीजन में आखिरी स्थान पर रहेंगे। इसके अलावा तमिल थलाइवाज सबसे ज्यादा 3 बार, पुनेरी पलटन-दबंग दिल्ली 2-2 बार, हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स एक-एक बार आखिरी स्थान पर रहे हैं।
आपको बता दें कि PKL के 5वें और छठे सीजन में जोन सिस्टम था। हर जोन में 6-6 टीमें होती थी। इसी वजह से सीजन 5 और सीजन 6 में दो टीमें अपने-अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही थी। PKL के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, सातवें और आठवें सीजन में एक ही टीम आखिरी स्थान पर रही थी।
PKL के हर सीजन में कौन-कौन सी टीमें आखिरी स्थान पर रही हैं?
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 1- पुनेरी पलटन (14 मैचों में 2 जीत और 12 हार के साथ 17 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 2- पुनेरी पलटन (14 मैचों में 2 जीत,11 हार और 1 टाई के साथ 21 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 3- दबंग दिल्ली (14 मैचों में एक जीत, 12 हार और एक टाई के साथ 11 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 4- बंगाल वॉरियर्स (14 मैचों में 3 जीत, 9 हार और 2 टाई के साथ 26 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 5- ग्रुप ए: दबंग दिल्ली (22 मैचों में 5 जीत, 16 हार और एक टाई के साथ 38 अंक), ग्रुप बी: तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 6 जीत, 14 हार और 2 टाई के साथ 46 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 6- ग्रुप ए: हरियाणा स्टीलर्स (22 मैचों में 6 जीत, 14 हार और दो टाई के साथ 42 अंक), ग्रुप बी: तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 5 जीत, 13 हार और 4 टाई के साथ 42 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 7- तमिल थलाइवाज (12 मैचों में 4 जीत, 15 हार और 3 टाई के साथ 37 अंक)
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 8- तेलुगु टाइटंस (21 मैचों में एक जीत, 16 हार और 4 टाई के साथ 27 अंक)