प्रो कबड्डी लीग (PKL) के अभी तक 8 सीजन हो चुके हैं। आपको बता दें कि अभी तक 6 टीमों ने PKL के खिताब को जीता है। अभी तक पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने सबसे ज्यादा 3 बार खिताबी जीत दर्ज की है।
पटना पाइरेट्स के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू-मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी ने एक-एक बार PKL के खिताब को जीता है। गुजरात जायंट्स (5वां और छठा सीजन) ही ऐसी टीम है जोकि अभी तक फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहला, तो यू मुंबा ने PKL का दूसरा सीजन जीता था। पटना पाइरेट्स ने तीसरा, चौथा और पांचवां सीजन को लगातार जीतते हुए PKL में अपनी खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई थी। इसके अलावा पिछले तीन सीजन से बेंगलुरु बुल्स (छठां सीजन), बंगाल वॉरियर्स (सातवां सीजन) और दबंग दिल्ली केसी (आठवां सीजन) के रूप में लगातार टूर्नामेंट में फैंस को नए चैंपियंस मिले हैं।
इससे पहले हम नजर डालेंगे Pro Kabaddi League, PKL के हर सीजन कौन सी टीमों के बीच फाइनल हुआ और उनका क्या परिणाम रहा:
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 1 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में यू-मुंबा को 35-24 से हराते हुए जीता मैच।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 2 : यू-मुंबा ने फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 3 : पटना पाइरेट्स ने फाइनल में यू मुंबा को 31-28 से हराते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 4 : पटना पाइरेट्स ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 5 : पटना पाइरेट्स ने फाइनल में गुजरात जायंट्स को 55-38 से से हराते हुए लगातार तीसरी बार खिताबी जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 6 : बेंगलुरु बुल्स ने फाइनल में गुजरात जायंट्स को 38-33 से हराते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 7 : बंगाल वॉरियर्स ने फाइनल में दबंग दिल्ली केसी को 39-34 से हराते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi League, PKL सीजन 8: दबंग दिल्ली केसी ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज की।