प्रो कबड्डी 2019, 53वां मैच: बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरटेस को 35-26 से हराया

बंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स
बंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 53वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को 35-26 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन दूसरे हाफ में काफी खराब रहा। हालांकि आखिरी पलों में उन्होंने वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स 32 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है, जबकि पटना पाइरेट्स की टीम सिर्फ 3 जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

पटना पाइरेट्स ने पहले हाफ की शुरूआत शानदार तरीके से की। परदीप नरवाल ने टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई और पहली 4 रेड में 4 प्वाइंट लिए। हालांकि इसके बावजूद पहले 10 मिनट तक पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच सिर्फ 1 प्वाइंट का फासला रहा। इस बीच परदीप नरवाल का प्रदर्शन भी थोड़ा गिरता गया और वे कई बार टैकल हुए । इसकी वजह से बंगाल वॉरियर्स ने 16वें मिनट में स्कोर 12-11 से एक प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 15-14 से बंगाल वॉरियर्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स के लिए के प्रपजंन और मनिंदर सिंह ने रेडिंग में 4-4 प्वाइंट लिए, जबकि जीवा कुमार ने टैकल में 2 प्वाइंट लिए। वहीं पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल ने 5 प्वाइंट लिए। उन्हें मोहम्मद मगसूदलू का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 3 प्वाइंट लिए।

दूसरे हाफ की शुरूआत में ही बंगाल ने पटना को ऑल आउट कर 19-14 से 5 प्वाइंट की एक अच्छी बढ़त बना ली। 26 वें मिनट तक बंगाल वॉरियर्स ने 24-14 से 10 प्वाइंट की अच्छी-खासी बढ़त बना ली। दूसरे हाफ के 8 मिनट तक पटना पाइरेट्स को एक भी प्वाइंट नहीं मिला और 29वें मिनट में एक बार फिर वो ऑल आउट हो गए। यहां से बंगाल की बढ़त 13 प्वाइंट की हो गई। मैच के आखिरी क्षणों में पटना ने बंगाल को ऑल आउट किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बंगाल ने उन्हें आसानी से शिकस्त दे दी।

रिंकू नरवाल ने बंगाल वॉरियर्स के लिए हाई फाइव लगाया। वहीं मनिंदर सिंह ने रेडिंग में सुपर 10 लगाया और कुल प्वाइंट लिए। दूसरी तरफ पटना के लिए परदीप नरवाल ने इस सीजन का अपना चौथा सुपर 10 लगाया और कुल 12 प्वाइंट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता