प्रो कबड्डी 2019, 18वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया, दीपक हूडा ने लगाया सुपर 10 

प्रो कबड्डी 2019, 18वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रो कबड्डी 2019, 18वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स

प्रो कबड्डी लीग के 18 वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और वो 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स की लगातार दूसरी हार है और अभी भी वो 5 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं।

जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा ने रेड में 14 अंक हासिल किए, डिफेंस में संदीप ढुल ने 6 अंक हासिल किए।

पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 13-8 से बढ़त बना ली थी। जयपुर ने पहले हाफ में रेडिंग और डिफेंस दोनों ही में 6-6 अंक हासिल किए, तो एक अंक उन्हें एक्सट्रा का मिला। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में 5, तो रेड में 3 अंक हासिल किए। जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा और संदीप ढुल ने टीम को लीड लेने में अहम भूमिका निभाई। नवीन ने हरियाणा को काफी निराश किया, जिसके कारण वो काफी पिछड़ गए।

जयपुर की दूसरे हाफ में बेहतरीन शुरुआत की और पहले मिनट में ही हरियाणा को ऑलआउट करके मैच में अपनी बढ़त को और मजबूत किया। हरियाणा की टीम में मैच में वापसी ही नहीं कर पाई, उनके डिफेंडर सुनील ने जरूर हाई 5 लगाया, लेकिन फिर भी वो टीम के काम नहीं आ पाया। दूसरी तरफ दीपक हूडा ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और सुपर 10 पूरा किया, तो संदीप ढुल ने भी सीजन का दूसरा हाई 5 पूरा किया। मैच के 37वें मिनट में जयुपर ने हरियाणा को ऑलआउट करके उनकी मैच में वापसी की सभी उम्मीदों को खत्म कर दिया। अंत में जयपुर ने मैच में एकतरफा जीत हासिल की और हरियाणा को एक अंक भी नहीं मिल सका।

जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच 3 अगस्त को पटना पाइरेट्स के खिलाफ पटना में होगा, तो हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 4 अगस्त को तमिल थलाइवाज के खिलाफ पटना में ही होगा।

Quick Links