प्रो कबड्डी 2019, चौथा मैच: तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को हराया, राहुल चौधरी का बेहतरीन प्रदर्शन 

प्रो कबड्डी, मैच 4
प्रो कबड्डी, मैच 4

प्रो कबड्डी लीग के चौथे मुकबले में तमिल थलाइवाज ने घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को 39-26 से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन की शानदार जीत दर्ज की और यह तेलुगु टीम की लगातार दूसरी हार है। राहुल चौधरी ने अपनी नई टीम के लिए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने रेडिंग और डिफेंस दोनों में काफी प्रभावित किया। मंजीत छिल्लर ने भी अपना अनुभव दिखाते हुए हाई 5 लगाया।

पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने 20-10 से बढ़त बना ली थी। शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन तमिल की टीम ने स्टार रेडर राहुल चौधरी और शब्बीर बापू के दम पर 15वे मिनट में तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट किया। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज के रेडर्स और डिफेंडर्स फॉर्म में दिखाई दिए, तो सिद्धार्थ देसाई का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।

दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज का बोलबाला देखने को मिला और तेलुगु टाइटंस को वापसी का मौका नहीं दिया गया। पहले हाफ में स्टार राहुल चौधरी थे, तो दूसरे हाफ में मंजीत छिल्लर का कमाल देखने को मिला। मंजीत के हाई 5 के बीच राहुल ने 36वें मिनट में अपना सुपर 10 पूरा किया और 37वें मिनट में तेलुगु टाइटंस को दूसरी बार ऑलआउट करके उनके जीतने की सभी उम्मीदों को खत्म किया। अंत में आसानी से तमिल थलाइवाज ने मैच जीत लिया। मोहित छिल्लर ने भी डिफेंस में अच्छा योगदान दिया और तेलुगु टाइटंस को इस मैच से एक अंक भी नहीं मिल सकता। इसी के साथ रण सिंह ने भी अपने 100वें मैच में 200 टैकल पॉइंट पूरे किए और ऐसा करने वाले 10वें डिफेंडर बने हैं।

तेलुगु टाइटंस का अगला मैच 24 जुलाई को दबंग दिल्ली के खिलाफ है, तो तमिल थलाइवाज का मैच 25 जुलाई को दंबग दिल्ली के खिलाफ ही होना है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता