स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: मुझे रिशांक देवाडिगा और मोनू गोयत के अनुभव से कप्तानी में काफी मदद मिल रही है- नितेश कुमार 

नितेश कुमार का बतौर कप्तान पहला सीजन
नितेश कुमार का बतौर कप्तान पहला सीजन

प्रो कबड्डी 2019 में समय आखिरी लेग ग्रेटर नोएडा में चल रहा है और घरेलू टीम यूपी योद्धा ने अपने होम लेग के पहले दिन दबंग दिल्ली को हराते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की की। यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वापसी की और लगातार तीसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

यूपी योद्धा किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करती है, टीम में सभी खिलाड़ी मिलकर प्रदर्शन करते हैं। कप्तान नितेश कुमार, सुमित, श्रीकांत जाधव, रिशांक देवाडिगा, मोनू गोयत सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है। यूपी योद्धा ने अपने होम लेग में अभी तक खेले दोनों मुकाबलों को जीता है।

यह भी पढ़ें: अनूप कुमार कबड्डी के मास्टर हैं औऱ उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है- श्रीकांत जाधव

नितेश कुमार एक सीजन में 100 टैकल पॉइंट्स लेने वाले पहले डिफेंडर हैं और उन्होंने यह कारनामा पिछले सीजन में किया था। इस सीजन में भी नितेश ने अच्छी वापसी की और 20 मुकाबलों के बाद उनके 5 हाई 5 की मदद से 62 टैकल पॉइंट्स हैं।

टीम के कप्तान नितेश कुमार ने प्लेऑफ को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा:

-आपका कप्तान के तौर पर यह पहला सीजन है, कैसा अनुभव रहा नई जिम्मेदारी के साथ?

-मुझे काफी अच्छा लग रहा है। रिशांक देवाडिगा और मोनू गोयत मेरी काफी मदद कर रहे हैं, वो काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैं उनसे लगातार पूछता रहता हूं और उनकी जो राय होती है वो दूसरे रेडर्स और डिफेंडर्स को भी कहता हूं। एक कप्तान के तौर पर मैं अभी इतना अनुभवी नहीं हूं और मुझे सीनियर प्लेयर्स का काफी समर्थन मिला है।

-यूपी योद्धा की शुरुआत बहुत खराब रही थी और आपके खुद का फॉर्म भी अच्छा नहीं था, तो आपके ऊपर कितना दबाव था? खासकर पिछले साल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए?

-शुरुआत में हमारी टीम काफी संघर्ष कर रही थी और हम कुछ मैच बड़े अंतर से हारे थे। कोच ने हमें भरोसा दिलाया, लेकिन फिर भी दबाव था हमारे ऊपर। कोच की तरफ से हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं था, जिससे हमें काफी मदद मिली।

-यूपी योद्धा ने लगातार तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, तो इस बार क्या अलग रणनीति रहेगी कि टीम फाइनल तक पहुंचे?

-पिछले साल गुजरात फॉर्च्यूनजांयट्स के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हमसे गलतियां हुई थी और हमारे रेडर्स चोटिल थे, जिसके कारण हम 5-6 पॉइंट्स से मुकाबला हार गए थे। इस बार हमारे रेडर्स फिट हैं, तो टीम प्लेऑफ में अच्छा करेंगे।

-प्लेऑफ से पहले रिशांक देवाडिगा, मोनू गोयत और श्रीकांत जाधव तीनों का फॉर्म अच्छा होना, कितना महत्वपूर्ण हैं?

-तीनों की फॉर्म से टीम को मदद मिलेगी। पहले मेन रेडर्स नहीं चल रहे थे, तो टीम को नुकसान हो रहा था और दोनों विभाग में टीम काफी अच्छा कर रही है।?

-यूपी योद्धा ने इस सीजन में युवा खिलाड़ियों को भी लगातार मौके दिए हैं, उनके प्रदर्शन से आप खुश हैं?

-यह जरूरी नहीं है कि अगर सीनियर प्लेयर है, तो वो टीम में खेलेगा ही। जो टीम के लिए अच्छा करेगा, वो ही खेलेगा।

Kabaddi News Hindi, सभी मैचों के नतीजे, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links