Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन के ऑक्शन का माहौल बना हुआ है और इस बीच सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है। अब हर किसी को 8 और 9 सितंबर का इंतजार है, जब 500 से ऊपर खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे।
ऑक्शन में हमेशा ही इस बात के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा रहता है। अभी तक के इतिहास की बात की जाए, तो पवन कुमार सेहरावत (2 करोड़ 26 लाख), विकास कंडोला (1 करोड़ 70 लाख) और परदीप नरवाल (एक करोड़ 65 लाख) इस लीग के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
हालांकि एक तरफ परदीप नरवाल को Pro Kabaddi 2023 के लिए रिटेन किया जा चुका है, तो दूसरी तरफ पवन कुमार सेहरावत, विकास कंडोला ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। ऑक्शन में क्या होगा यह तो कुछ दिनों बाद साफ हो जाएगा और वैसे भी इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi के हर सीजन में कौन से खिलाड़ी सबसे महंगे रहे थे?
#) PKL, पहला सीजन: पटना पाइरेट्स ने राकेश कुमार को 12.80 लाख रुपये में खरीदते हुए सीजन 1 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था।
#) PKL, दूसरा सीजन: हादी ओशतरक को तेलुगु टाइटंस ने 21.1 लाख रुपये में खरीदा था।
#) PKL, चौथा सीजन: मोहित छिल्लर को बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपये में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया था।
#) PKL, 5वां सीजन: यूपी योद्धाज ने नितिन तोमर को 93 लाख रुपये में 5वें सीजन में खरीदा था।
#) PKL, छठा सीजन: मोनू गोयत छठे सीजन में PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 1 करोड़ 51 लाख रुपये में खरीदा था।
#) PKL, सातवां सीजन: तेलुगु टाइटंस ने सिद्धार्थ देसाई को 1 करोड़ 45 लाख रुपये में खरीदते हुए सातवें सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था।
#) PKL, आठवां सीजन: परदीप नरवाल को यूपी योद्धाज ने 1 करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा था।
#) PKL, 9वां सीजन: पवन कुमार सेहरावत को तमिल थलाइवाज ने दो करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदते हुए इस लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था।
Pro Kabaddi 2023 में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा रह सकता है?
इस साल Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में पवन कुमार सेहरावत, फज़ल अत्राचली, मनिंदर सिंह, मोहम्मदरेज़ा शादलू, विकास कंडोला, संदीप नरवाल, विशाल भारद्वाज, सिद्धार्थ देसाई जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगने वाली है। उम्मीद की जा सकती है कि इस बार भी कई खिलाड़ी करोड़पति बन सकते हैं।
हालांकि सबसे महंगे खिलाड़ी पिछले सीजन की तरह Pro Kabaddi 2023 में भी एक बार फिर पवन सेहरावत ही हो सकते हैं और उनके लिए टीमों के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।
नोट: इसमें PKL के तीसरे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है और उन्हें लेकर जानकारी मौजूद नहीं है।
