प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट का रिकॉर्ड ईरान के सुल्तान फ़ज़ल अत्राचली के नाम हैं, जिन्होंने PKL 2022 में मंजीत छिल्लर का रिकॉर्ड तोड़ा और 400 टैकल पॉइंट हासिल करने वाले पहले डिफेंडर बने।
PKL इतिहास में फज़ल के अलावा सिर्फ 7 डिफेंडर ऐसे हैं, जिनके नाम 300 से ज्यादा टैकल पॉइंट हैं। अगर टॉप 10 की बात करें तो जितने खिलाड़ी इसमें शामिल हैं, उनके नाम 280 से ज्यादा टैकल पॉइंट दर्ज है। टॉप 10 खिलाड़ियों में सिर्फ मंजीत छिल्लर ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो PKL 2022 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
हाई 5 के मामले में तमिल थलाइवाज के पूर्व कप्तान सुरजीत सिंह (29) टॉप पर मौजूद हैं और उनके अलावा सिर्फ फ़ज़ल अत्राचली (26) और मंजीत छिल्लर (25) ने 25 या उससे ज्यादा हाई 5 लगाए हैं।
Pro Kabaddi League, PKL इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:
1- फ़ज़ल अत्राचली (पुनेरी पलटन) - 146 मैचों में 424 पॉइंट
2- मंजीत छिल्लर (किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं) - 132 मैचों में 391 पॉइंट
3- संदीप नरवाल (यूपी योद्धा) - 156 मैचों में 360 पॉइंट
4- गिरीश मारुती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - 143 मैचों में 359 पॉइंट
5- सुरजीत सिंह (तेलुगु टाइटंस) - 127 मैचों में 348 पॉइंट
6- रविंदर पहल (तेलुगु टाइटंस) - 124 मैचों में 339 पॉइंट
7- नितेश कुमार (यूपी योद्धा) - 113 मैचों में 313 पॉइंट
8- परवेश भैंसवाल (तेलुगु टाइटंस) - 122 मैचों में 302 पॉइंट
9- संदीप ढुल (दबंग दिल्ली) - 102 मैचों में 291 पॉइंट
10- विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटंस) - 99 मैचों में 288 पॉइंट
