स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: मेरा प्रदर्शन तभी खास रहता है, जब टीम को जीत मिलती है- पवन कुमार सहरावत 

पवन ने दिल्ली लेग के पहले मैच में भी लगाया सुपर 10
पवन ने दिल्ली लेग के पहले मैच में भी लगाया सुपर 10

गत विजेता बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में जरूर मिला-जुला ही रहा है, लेकिन टीम के स्टार रेडर पवन कुमार सहरावत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी सभी को प्रभावित कर रहे हैं।

पवन ने इस सीजन में अबतक खेले 10 मुकाबलों में 129 पॉइंट हासिल किए हैं, जिसमें से उनके 120 पॉइंट रेडिंग में हैं। इस बीच उन्होंने 6 सुपर 10 लगाए हैं। पवन इस सीजन में 100 पॉइंट पूरे करने वाले अबतक इकलौते खिलाड़ी हैं।

दिल्ली लेग के पहले दिन घरेलू टीम दबंग दिल्ली के खिलाफ भी पवन का प्रदर्शन शानदार रहा। पवन ने सुपर 10 लगाते हुए 17 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और बुल्स को 33-31 से शिकस्त मिली।

पवन कुमार सहरावत ने दबंग दिल्ली के खिलाफ हुए मैच के बाद स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत की और कई मुद्दों पर बात की:

सवाल: दबंग दिल्ली के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को लेकर आपको क्या कहना है?

जवाब: इतनी खास परफॉर्मेंस नहीं थी, यह मैच हम जीत जाते तो यह प्रदर्शन खास हो जाता। मेरा प्रदर्शन टीम के काम आए, तो ही सही रहता है।

सवाल: लगातार दूसरे सीजन में आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, आपने किस तरह की तैयारी की जिससे आपकी फॉर्म बरकरार देखने को मिल रही है?

जवाब: पिछले साल जो मैंने परफॉर्मेंस दी थी, हम वो मैच जीत रहे थे। हालांकि इस सीजन मेरे प्रदर्शन से हम जीत नहीं पा रहे हैं। मैं जरूर लीग में सबसे ऊपर हूं, लेकिन मुझे अपनी परफॉर्मेंस तभी अच्छी लगती है, जब हमारी टीम जीतती है। मैं चाहता हूं कि हम जीते और आगे जाए, जोकि नहीं हो पा रहा है।

सवाल: इस साल टीम को तीसरे रेडर की कमी खल रही है, जिससे सारा दबाव आपके ऊपर आ रहा है?

जवाब: तीसरे रेडर की कमी ज्यादा नहीं खल रही। समित, मोहित और बंटी यह काम कर रहे हैं। इस साल डिफेंस थोड़ा कमजोर खेल रहा है और पिछले सीजन की तुलना में कुछ खास नहीं कर रहा।

सवाल: रेडिंग के साथ कुछ मैचों में आपका डिफेंस में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आप डिफेंस में पूरा समय दे रहे हैं?

जवाब: मैं डिफेंस का पूरा अभ्यास करता हूं। शुरुआत मैं रेड से करता हूं, उसके बाद मैं डिफेंस में लग जाता हूं। मैं डिफेंस में सभी पोजिशन में खेल लेता हूं, मुझे जहां मौका मिलता है मैं किसी भी जगह खेल लेता हूं।

सवाल: अगला लेग बैंगलोर में हैं, पिछले सीजन आप अपने होम लेग के मैच बैंगलोर में नहीं खेल पाए थे। इस सीजन क्या घरेलू फैंस के सामने आपके ऊपर दबाव होगा या आपने होम लेग के लिए कोई खास तैयारी की है?

जवाब: हमारे ऊपर दबाव नहीं होगा, बल्कि यह खुशी की बात है। इससे हमारी टीम का और मेरा हौसला बढ़ेगा। दिल्ली में अच्छा समर्थन मिला, चेन्नई में भी फैंस ने सपोर्ट किया। होम लेग में फैंस के सामने टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

सवाल:इस सीजन आप 100 रेड पॉइंट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं, कोई खास आंकड़ा इस सीजन के लिए आपने सोचा हुआ हो?

जवाब: हमने यह सोचा हुआ है हम डिफेंडिंग चैंपियंस हैं और हमें अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करना है।

सवाल: आप अपने फैंस के लिए कोई खास संदेश देना चाहेंगे?

जवाब: फैंस से बस मैं यह ही कहना चाहूंगा कि हमें ऐसे ही सपोर्ट करते रहिए। टीम एक-दो पॉइंट से हार रही है, लेकिन टीम अच्छा जरूर करेगी। आप बस टीम के ऊपर विश्वास बनाए रखें और पिछले सीजन की तरह ही प्यार करते रहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता