प्रो कबड्डी 2019: हमारी टीम में कोई भी खिलाड़ी व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए नहीं खेलता-जोगिंदर नरवाल

जोगिंदर नरवाल और नवीन कुमार
जोगिंदर नरवाल और नवीन कुमार

प्रो कबड्डी 2019 में दबंग दिल्ली का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। टीम अपने घरेलू लेग में लगातार 3 मुकाबले जीत चुकी है और एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तरफ बढ़ रही है। बुधवार को हुए मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यू-मुंबा को मात दी। इस मैच में एक बार फिर नवीन एक्सप्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और डिफेंस में रविंदर पहल ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में टीम के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने अपनी टीम की काफी तारीफ की और कहा कि हर खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय सिर्फ टीम की जीत के लिए खेलता है।

जोगिंदर नरवाल ने कहा ' हम सभी अपनी टीम के लिए खेलते हैं। कबड्डी के खेल में व्यक्तिगत प्रदर्शन किसी के लिए मायने नहीं रखता है। अगर मैट पर सातों खिलाड़ी एकजुट होकर खेलेंगे तभी टीम को जीत मिलेगी, सिर्फ एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर हम नहीं जीत सकते हैं। नवीन, मिराज, रविंदर, चंद्रन रंजीत या फिर मैं कोई भी व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए नहीं खेलता। सभी मिलकर टीम के लिए खेलते हैं।

नवीन कुमार ने इस मैच में एक और सुपर 10 लगाया और लगातार 8 सुपर 10 लगाने के परदीप नरवाल के रिकॉर्ड की बराबरी उन्होंने कर ली। इस बारे में उन्होंने कहा कि टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उन्हें खुशी है कि उन्होंने परदीप नरवाल जैसे बड़े खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी की है। नवीन ने कहा कि अभी हमारे और भी कई मैच बाकी हैं तो उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगा।

गौरतलब है कि दबंग दिल्ली की टीम इस सीजन 10 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है। अपने घरेलू लेग में भी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। उनका अगला मैच 30 अगस्त को पटना पाइरेट्स से है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता