प्रो कबड्डी 2019, 60वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मैच में बंगाल वॉरियर्स को हराया, मनिंदर सिंह का बड़ा कारनामा

हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ रेड करते हुए मनिंदर सिंह
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ रेड करते हुए मनिंदर सिंह

प्रो कबड्डी 2019 के 60वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हराया। हरियाणा की यह छठी जीत है और वो 31 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। बंगाल की टीम अभी भी तीसरे स्थान पर ही मौजूद हैं।

इस मैच में पूरी तरह से रेडर्स का बोलबाला देखने को मिला। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने तो स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया। विकास कंडोला ने पीकेएल इतिहास में अपने 300 रेड पॉइंट भी पूरे किए।

पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने 18-17 से मामूली बढ़त बनाई। हरियाणा स्टीलर्स ने मैच की अच्छी शुरुआत की और विनय ने बेहतरीन सुपर रेड करते हुए टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन बंगाल ने भी अच्छी वापसी की। बंगाल के लिए के प्रपंजन ने भी सुपर रेड की और फिर बंगाल ने अपने रेडर्स के दम पर ही हरियाणा को 10वें मिनट में ऑलआउट किया। इस बीच बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने प्रो कबड्डी इतिहास में अपने 600 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। ऑलआउट होने के बाद हरियाणा ने बेहतरीन वापसी की और रेडर्स के दम पर 20 मिनट के बाद एक अंक की बढत हासिल की। पहले हाफ दोनों टीमों के डिफेंस का प्रदर्शन खराब ही रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट किया और बढ़त में इजाफा किया। विकास ने इस बीच अपना इस सीजन का चौथा सुपर 10 पूरा किया औऱ साथ ही दूसरे हाफ में टीम के डिफेंस ने बेहतर खले दिखाया, जिसके कारण बंगाल के ऊपर दबाव बढ़ा। मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए टीम को वापसी दिलाने का पूरा प्रयास किया। हालांकि बंगाल ने अहम मौके पर हरियाणा को ऑलआउट करने का मोका गंवाया। अंत में हरियाणा ने जीत हासिल की, तो बंगाल को एक अंक मिला।

हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 28 अगस्त को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ होगा, तो बंगाल वॉरियर्स का अगला मुकाबला 29 अगस्त को तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा।

Quick Links