प्रो कबड्डी 2019, 80वां मैच: राहुल चौधरी के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद तमिल की एक ओर हार, दिग्गज ने रचा इतिहास 

रविंदर पहल ने प्रो कबड्डी में अपने 300 टैकल पॉइंट पूरे किए
रविंदर पहल ने प्रो कबड्डी में अपने 300 टैकल पॉइंट पूरे किए

प्रो कबड्डी 2019 के 80वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की यह इस सीजन की 11वीं जीत है और वो 59 अंकों के साथ पहले स्थान पर काफी मजूबत दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ तमिल की यह लगातार छठी हार और वो 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।

नवीन ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ सुपर 10 लगाते हुए बड़ा कारनामा किया है और वो इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नवीन ने इस मैच में 17 पॉइंट हासिल किए। राहुल ने इस मैच में 14 पॉइंट हासिल किए।

पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 24-12 से विशाल बढ़त बनाई। दबंग दिल्ली ने मैच की जबरदस्त शुरुआत की और रेडर्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने तमिल थलाइवाज के ऊपर दबाव बनाया। दिल्ली ने मैच के आठवें मिनट में तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। इस बीच दिल्ली के दिग्गज डिफेंडर रविंदर पहल ने अपने करियर में 300 टैकल पॉइंट पूरे किए और ऐसा करने वाले वो मंजीत छिल्लर के बाद दूसरे खिलाड़ी बने हैं। पहले हाफ में तमिल ने मैच की शुरुआत नवीन को आउट करके की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें डिफेंस में कोई पॉइंट नहीं मिला और डिफेंस के खराब प्रदर्शन के कारण ही तमिल की टीम 19वें मिनट में दूसरी बार ऑलआउट किया। हालांकि दिल्ली के डिफेंस ने भले ही 3 टैकल पॉइंट हासिल किए, लेकिन उन्होंने काफी कम असफल टैकल किए। इस बीच मेराज शेख काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए, उन्होंने 6 रेड पॉइंट हासिल करते हुए नवीन का अच्छा साथ दिया।

दूसरे हाफ की पहले ही रेड में बोनस के जरिए नवीन 'एक्सप्रेस' ने अपना इस सीजन का 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 लगाया। इस बीच मेराज शेख ने सुपर रेड करते हुए तमिल को तीसरी बार ऑलआउट की ओर धकेला। हालांकि रण सिंह ने एक बार टीम को बचाया, लेकिन जल्द ही 23वें मिनट में तीसरी बार ऑलआउट किया। तमिल के लिए एकमात्र अच्छी खबर रही कि राहुल चौधरी ने आखिरकार थोड़ी फॉर्म में वापसी की झलक दिखाई और इस सीजन का तीसरा सुपर 10 लगाया। उन्हें डिफेंस से बिल्कुल भी साथ नहीं मिला। अंत में तमिल ने हार के अंतर को कम करने काफी प्रयास किया, लेकिन दिल्ली ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।

Quick Links