प्रो कबड्डी 2019: गुजरात के खिलाफ मैच के नतीजे से हम खुश हैं-श्रीनिवास रेड्डी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर की टीम
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर की टीम

प्रो कबड्डी 2019 का 100वां मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच 28-28 से टाई रहा। पहले हाफ में बढ़त लेने के बावजूद जयपुर की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। वहीं गुजरात के पास भी आखिरी पलों में जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन जयपुर ने 3 सुपर टैकल कर मैच में रोमांच बनाए रखा।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि हमारे डिफेंस ने पहले तो एडवांस टैकल में प्वॉइंट दे दिए लेकिन फिर उसी डिफेंस ने लगातार सुपर टैकल कर टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने कहा कि हम हार की कगार पर पहुंच चुके थे लेकिन शानदार डिफेंस की वजह से ही ये मुकाबला टाई रहा। आखिरी रेड में प्लेयर के वॉक लाइन क्रॉस ना कर पाने को लेकर उन्होंने कहा कि कबड्डी में अक्सर ऐसा होता है। इससे कोई खिलाड़ी बड़ा या छोटा नहीं बनता है। हम इस बात से खुश हैं कि इस मैच से हम 3 प्वॉइंट लेकर जा रहे हैं।

शुरुआत में पिंक पैंथर्स की टीम 5 प्वॉइंट से आगे थी लेकिन इसके बावजूद मुकाबला टाई रहा। इस पर कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि कबड्डी में 5-10 प्वॉइंट की बढ़त कोई मायने नहीं रखती है। जब तक आपके पास कम से कम 20 प्वॉइंट की बढ़त ना हो तब तक आप आश्वस्त नहीं हो सकते हैं। उन्होंने आगे के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

आपको बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स का होम लेग में ये पहला मुकाबला था। आज मेजबान टीम का मैच बंगाल वॉरियर्स से होगा, जो टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिंक पैंथर्स की टीम इस वक्त अंक तालिका में 7वें पायदान पर है। उनके 17 मैचों में 46 प्वॉइंट हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आगे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता