प्रो कबड्डी 2019, 110वां मैच: होम लेग के आखिरी दिन जयपुर पिंक पैंथर्स की करारी शिकस्त, सिद्धार्थ देसाई का जबरदस्त प्रदर्शन

सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगु टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया
सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगु टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया

प्रो कबड्डी लीग में अपने होम लेग के आखिरी दिन जयपुर पिंक पैंथर्स को तेलुगु टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के कप्तान दीपक हूडा ने पीकेएल में अपने 850 रेड प्वॉइंट पूरे किए, हालांकि मैच के दौरान वो चोटिल भी हो गए। इस जीत के बावजूद तेलुगु टाइटंस की टीम 11वें पायदान पर बनी रहेगी, लेकिन उनके प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स इस हार के बाद सातवें पायदान पर बने रहेंगे। अब उनके दो मैच बाकी हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

तेलुगु टाइटंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए जयपुर के ऊपर बढ़त बना ली। सिद्धार्थ देसाई शुरुआत से ही काफी लय में दिखे और पहले 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने 8 प्वॉइंट ले लिए। 15वें मिनट में सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड कर टाइटंस को 4 प्वॉइंट की बढ़त दिला दी और इसके साथ ही उन्होंने अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया। हाफ टाइम तक तेलुगु टाइटंस की टीम 2 प्वॉइंट से आगे थी। पहले हाफ में ही सिद्धार्थ देसाई ने 13 प्वॉइंट ले लिए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से कप्तान दीपक हूडा ने 5 प्वॉइंट लिए।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही टाइटंस ने एक बार फिर पैंथर्स को ऑल आउट कर दिया। यहां से टाइटंस की बढ़त 5 प्वॉइंट की हो गई। 27वें मिनट में एक बार फिर टाइटंस ने जयपुर को ऑल आउट कर दिया और यहां से उनकी बढ़त 13 प्वॉइंट की हो गई। 35वें मिनट में जयपुर के कप्तान दीपक हूडा चोटिल हो गए और उन्हें मैट से बाहर ले जाना पड़ा। आखिर में तेलुगु टाइटंस ने 51-31 के स्कोर के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया। सिद्धार्थ देसाई ने 22 प्वॉइंट लिए, वहीं जयपुर के लिए कप्तान दीपक हूडा ने 12 प्वॉइंट लिए।

जयपुर का अगला मैच 4 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स से होगा, वहीं तेलुगु टाइटंस का अगला मैच 3 अक्टूबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता