प्रो कबड्डी 2019, 30वां मैच: परदीप नरवाल के जबरदस्त रिकॉर्ड के बावजूद पटना पाइरेट्स की लगातार तीसरी हार, हरियाणा स्टीलर्स ने 35-26 से हराया

परदीप नरवाल के 900 अंक पूरे
परदीप नरवाल के 900 अंक पूरे

पटना में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन सात के 30वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 35-26 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज़ की। परदीप नरवाल ने 900 अंकों का रिकॉर्ड पार किया और प्रो कबड्डी के इतिहास में राहुल चौधरी के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। परदीप ने साथ ही रेडिंग में 900 अंक भी पूरे किये और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन टीम को लगातार तीसरी हार से नहीं बचा सके।

youtube-cover

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स 17-9 से आगे थी। हरियाणा की तरफ से पहले हाफ में विनय ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच अंक हासिल किये। विकास खंडोला और धर्मराज चेरालाथन ने भी तीन-तीन अंक लेकर टीम के बढ़त लेने में अहम योगदान दिया। पटना की तरफ से परदीप ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में एक सुपर रेड किया, लेकिन हरियाणा ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।

दूसरे हाफ में परदीप नरवाल ने 900 रेड अंकों का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स की बढ़त को कम नहीं कर सके। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास खंडोला ने मैच में 10 और विनय ने 6 अंक हासिल किये। डिफेन्स में कप्तान चेरालाथन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और तीन अंक हासिल किये और उनके अलावा रवि कुमार और सुनील ने चार-चार अंक हासिल किये। दूसरी तरफ पटना की तरफ से परदीप के सुपर 10 के अलावा किसी ने बड़ा योगदान नहीं दिया। परदीप ने मैच में 14 अंक लिए, लेकिन और किसी ने चार से ज्यादा अंक नहीं लिए। पटना की टीम मैच में दो बार ऑल आउट भी हुई। दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में हरियाणा स्टीलर्स भी ऑल आउट हुई, लेकिन इससे पटना को कोई फायदा नहीं हुआ।

हरियाणा की यह पांच मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है और वह 11 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स की बराबरी पर पहुंच गए हैं। पटना पाइरेट्स की 6 मैचों में यह चौथी हार है और अंक तालिका में ऊपर जाने के लिए उन्हें जबरदस्त वापसी की जरूरत है।

पटना पाइरेट्स का अगला मैच होम लेग में 9 अगस्त को यूपी योद्धा से होगा, वहीं हरियाणा स्टीलर्स का अगला मुकाबला 11 अगस्त को अहमदाबाद लेग में बेंगलुरु बुल्स से होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़