प्रो कबड्डी 2019, 90वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया, विकास कंडोला का शानदार प्रदर्शन

विकास कंडोला का सुपर 10
विकास कंडोला का सुपर 10

पुणे लेग के पहले दिन प्रो कबड्डी 2019 के 90वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 43-35 से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान कायम रखा है। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास कंडोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 सहित 13 अंक हासिल किये। उनके अलावा विनय ने भी सुपर 10 हासिल किया और मैच में 10 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी का सुपर 10 बेकार गया।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम 16-14 से आगे थी। तमिल थलाइवाज की टीम पहले हाफ में एक बार ऑल आउट भी हुई और इसी वजह से पहले 20 मिनट के बाद हरियाणा की टीम दो अंकों से आगे थी। हरियाणा की तरफ से डिफेन्स में सुनील और विकास काले ने अपना बेह्तरीन फॉर्म जारी रखा, वहीं रेडिंग में तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये।

हालाँकि दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज ने वापसी करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट किया और मैच में बढ़त भी हासिल की, लेकिन विकास कंडोला के सुपर 10 के कारण हरियाणा ने एक बार फिर से मैच में बढ़त हासिल की और उसके बाद तमिल थलाइवाज को वापसी का मौका नहीं दिया। राहुल चौधरी ने सुपर 10 पूरा किया, लेकिन विकास कंडोला और विनय के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे टीम को जीत नहीं दिला सके।

हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से डिफेन्स में सुनील और विकास काले ने चार-चार और धमर्राज चेरालाथन एवं रवि कुमार ने तीन-तीन अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी के अलावा अजीत ने 9 अंक हासिल किये, लेकिन डिफेन्स ने उतना सहयोग नहीं दिया।

तमिल थलाइवाज का अगला मैच 18 सितम्बर को पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स का अगला मुकाबला 19 सितम्बर को पुणे में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़