प्रो कबड्डी 2019 अपने अंतिम दौर में हैं और अब सिर्फ फाइनल मुकाबला ही रह गया है। दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को, तो बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली और बंगाल की टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची है।
इसका मतलब साफ होता है कि इस सीजन में नया चैंपियन मिलना तय है। इसके साथ ही यह पहला मौका है जब दोनों ही टीमें एक साथ फाइनल में पहुंची है। पीकेएल का सातवां सीजन कौन जीतेगा इस बात का फैसला 19 अक्टूबर को हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: दबंग दिल्ली ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, गत विजेता हुई बाहर
हालांंकि इससे पहले हम नजर डालेंगे पीकेएल इतिहास में हर सीजन कौन सी टीमों के बीच फाइनल हुआ और उनका क्या परिणाम रहा:
प्रो कबड्डी सीजन 1
जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा
प्रो कबड्डी के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में नवनीत गौतम की टीम में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा को 34-22 से हराया और वो लीग के पहले विजेता बने।
प्रो कबड्डी सीजन 2
यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स
प्रो कबड्डी के दूसरे सीजन में यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में अनूप कुमार की कप्तानी में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया।