PKL 9 में पवन सेहरावत ने रचा इतिहास, तीन टीमों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर ने 2 करोड़ के पार पहुंचाया 

PKL 9 में पवन सेहरावत ने परदीप नरवाल को छोड़ा पीछे
PKL 9 में पवन सेहरावत ने परदीप नरवाल को छोड़ा पीछे

PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें सीजन की नीलामी में पवन कुमार सेहरावत (Pawan Kumar Sehrawat) ने इतिहास रच दिया है। वो PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और इसके साथ ही वो 9 सीजन में 2 करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्हें तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा है।

पवन कुमार सेहरावत के लिए नीलामी की शुरुआत हरियाणा स्टीलर्स ने की और उन्होंने शुरुआत ही एक करोड़ की बोली के साथ की। इसके बाद उनके और यू मुंबा के बीच पवन के बीच जंग देखने को मिली। हरियाणा स्टीलर्स के हटने के बाद तमिल थलाइवाज ने बिडिंग वॉर में हिस्सा लिया और अंत तक उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी।

इन तीनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और इसी वजह से पवन कुमार सेहरावत की बोली दो करोड़ा के पार गई। अंत में तमिल थलाइवाज ने पवन कुमार सेहरावत को खरीदने में कामयाबी पाई। पवन की कीमत इतनी ज्यादा हो गई थी कि बेंगलुरु बुल्स पास FBM कार्ड को इस्तेमाल करने का मौका ही नहीं मिला। PKL 9 में फैंस पवन कुमार सेहरावत को नई टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे और पहली बार वो इस टीम का हिस्सा होने वाले हैं।

PKL 9 के ऑक्शन में परदीप नरवाल का रिकॉर्ड दो बार टूटा

आपको बता दें कि PKL 8 में परदीप नरवाल PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और उन्हें 1 करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा गया था। हालांकि इस साल हुए ऑक्शन में पहले विकास कंडोला और फिर पवन कुमार सेहरावत ने रिकॉर्ड ब्रेकर को पीछे छोड़ा।

विकास कंडोला ने सबसे पहले परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ा और उन्हें एक करोड़ 70 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा था। तमिल थलाइवाज ने उन्हें भी खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन अंत में बुल्स को कामयाबी मिली थी। इसके बाद पवन कुमार सेहरावत आए और उन्होंने तो पिछले 9 सीजन का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पवन सेहरावत इससे पहले बेंगलुरु बुल्स के लिए पिछले कुछ सीजन में खेले थे औैर उन्होंने सीजन 6 में टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब उनकी नजर तमिल थलाइवाज को चैंपियन बनाने पर होगी। इससे पहले तमिल थलाइवाज आजतक प्लेऑफ में नहीं पहुंचे हैं और सीजन दर सीजन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता