UFC में सीएम पंक से बेहतर प्रदर्शन करने लायक 10 WWE सुपरस्टार्स

हम करीब दो साल से सीएम पंक का UFC में डेब्यू का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उनका डेब्यू मैच दो मिनट भी नहीं टिक सका। शोडाउन के पहले पंक का मिक्की गॉल के साथ काफी प्रोमो हुआ था, लेकिन मुकाबला शुरू होते ही गॉल ने पंक को हकीकत से सामना करवाया। पंक इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। एक तरफा मुकाबले में इस तरह से हार के बाद WWE पर आलोचनाएं शुरू हो गयी और कई कहने लगे की "नकली रैसलर्स" को रिंग से दूर रखा जाये। दरअसल पंक की हार ने उन्हें प्रोफेशनल रैसलर कहलाये जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बाद मैंने यह सोचना शुरू कर दिया की उनकी जगह कौनसा WWE रैसलर ऑक्टगों में अच्छा काम कर पाता। हालांकि ऐसा करना WWE के रैसलर के लिए कठिन होता क्योंकि रिंग में उतरते ही उनका सामना ऐसे आदमी से होगा, जिसके पास आपको चोट पहुंचाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है। मौजूदा WWE और NXT रॉस्टर को देखकर मैंने ऐसे 10 स्टार्स की लिस्ट बनाई है जो अच्छी ट्रेनिंग के साथ सीएम पंक से अच्छा काम करते: #10 सिन कारा sin-cara-in-air-1476313959-800 शायद सिन कारा लाइव फाइट की स्तिथि में अच्छे विकल्प साबित न हों, लेकिन मौजूदा लॉकर रूम का सर्वे फ्लाइंग लुचाडोर जिन्हें पहले 'हुनिको' कहा जाता था, उनके लिये आपकी सोच में बदलाव आ जाये। पिछले कुछ सालों से बैकस्टेज हुए असली झगडे की कई अफवाहें सामने आई है। ऐसा हो भी सकता है, क्योंकि जहाँ पर विशाल, ताकतवर लोग दिन ब दिन रात दर रात और एक शो के बाद दूसरे शो के लिए साथ में हों तो वहाँ ऐसी तकरार होना लाजमी है। इस तरह के अफवाहें काफी हद तक सच भी होती हैं। वैसे इन सभी बातों के बीच एक नाम हमेशा से सामने आया है, जी हां, वो है सिन कारा। दो अलग-अलग अवसर पर सिन कारा का नाम द वॉडविलंस के सिमोन गोच और शेमस के साथ झगड़े में सामने आया था। मजेदार बात यरः है कि दोनों अवसर पर सिन कारा विरोधी पर बीस साबित हुए। नीला मास्क पहनकर छलांग लगानेवाले रैसलर के बारे में हमे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है, लेकिन ये बात पक्की है कि वे कमज़ोर नहीं हैं। जो रैसलर शेमस के साइज़ जैसे से मुकाबला कर सकता है, उसमें कोई न कोई बात तो ज़रूर होगी। भले ही वे पंक जैसी बातें न कर सकें, लेकिन रिंग में वे पंक से बेहतर काम ज़रूर कर पाएंगे। #9 रुसेव rusev-1476313921-800 पहली नज़र में रुसेव डरावने लगते हैं। वे बड़े हैं, ताकतवर है और दिखने में डरावने हैं। अपने कई मैचों में रुसेव ने मार्शल आर्ट्स का नमूना दिखाया है। खासकर स्विफ्ट किक और ग्राउंड वर्क का। बुल्गारिया में पले-बढ़े रुसेव नौकायन (रोइंग) और पावर लिफ्टिंग जैसे खेलों में हिस्सा लेते रहे हैं। इन्ही सब कामों के कारण उनमें ताकत और आक्रमकता आई है। 6 फ़ीट और 300 पाउंड वजनी रुसेव में काफी तेज़ी है और वे बेहद ही फुर्तीले हैं। इन्हें सभी खूबियों के कारण वे एक अच्छे MMA फाइटर बन सकते हैं। #8 जैक स्वैगर rusev_swagger_action-1476313829-800 जैक स्वैगर पूरी तरह देशी रैसलर हैं। ओक्लाहोमा में पले-बढ़े स्वैगर कई खेलों में रूचि रखते थे। खासकर फुटबॉल और रैसलिंग। साल 1999 में रैसलिंग USA ने रैसलर्स की सूचि में उन्हें देश में पंचवा स्थान दिया। उसी साल उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप जीती और उसके पिछले साल 215 पाउंड डिविजन ले उप-विजेता रहे थे। यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओक्लाहोमा में स्वैगर ने कॉलेज स्तर की रैसलिंग में हिस्सा लिया जहाँ पर वे ऑल अमेरिकन बने और 30 पिन करते हुए वे एक सीजन में सबसे ज्यादा पिन करनेवाले रैसलर बने। ओक्लाहोमा में ही वे एक और प्रसिद्ध व्यक्ति जिम रॉस से मिले। इसके तुरंत बाद स्वैगर ने प्रोफेशनल रैसलिंग में एंट्री की। #7 सिजेरो maxresdefault-15-1476313787-800 अगर आप WWE ले लॉकर रूम में सर्वे करेंगे तो आपको पता चलेगा कि सिजेरो कंपनी में मौजूदा सबसे ताकतवर सुपरस्टार हैं। सिजेरो कमाल के हैं। शुरूआती 90 दशक के मार्क हेनरी से उनकी तुलना होती है। हमे रिंग में उनकी ताकत देखने मिलती हैं, जहां पर उन्होंने कैलिस्टो से लेकर बिग शो पर अपने सिजेरो स्विंग का इस्तेमाल किया है। सिजेरो ऐसे रैसलर हैं जिनके पास ऑक्टगों में कामयाब होने लायक ताकत ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास भी है। इसके अलावा सिजेरो हर दिन कसरत करते हैं जिसमें क्रॉसफिट और ओलंपिक स्टाइल वेटलिफ्टिंग शामिल हैं। इन्ही सभी बातों से सिजेरो की रिंग में ताकत किसी और रैसलर से कई गुणा ज्यादा है। #6 सामोआ जो samoa-joe-locks-in-a-teas-clover-leaf-submission-1476313724-800 मैं एक लिस्ट बनाऊं और इसमें सामोआ सबमिशन मशीन, सामोआ जो का जिक्र न करूं, ऐसा हो ही नहीं सकता। विडंबना ये है कि सामोआ जो और सीएम पंक निजी ज़िंदगी में अच्छे दोस्त हैं। लेकिन जब बात मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अच्छे रैसलर की हो तो इसमें सामोआ जो पंक से बेहतर हैं। जो ऐसे रैसलर हैं जो अपने मैचेस में मार्शल आर्ट्स, कमाल की रिंग वर्क दिखाते हैं। इसके अलावा वे ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु और अपने मूल निवास दक्षिण कैलिफोर्निया के LA बॉक्सिंग, मुए थाई में लगातार ट्रेनिंग करते हैं। #5 जैसन जॉर्डन जैसन जॉर्डन न्यू एरा के उभरते हुए सितारें हैं। अभी वे चैड गैबल के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनमें सिंगल मुकाबलों में अच्छा काम करने की क्षमता है। यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिआना में पढ़ते हुए उन्होंने कॉलेज स्तर की रैसलिंग में भाग लिया और इस दौरान वे तीन बार के डिवीज़न और एक बार के राष्ट्रीय क्वालीफ़ायर रहे। कॉलेज के दौरान वे हमेशा राष्ट्रिय स्तर पर टॉप 15 में रहे। 285 वेट क्लास में जॉर्डन केवल 225 पाउंड के थे और उसी समय उन्होंने दूसरा स्थान भी हासिल किया था। जॉर्डन शक्तिशाली हैं और दृढ़ एथेलीट हैं। उनकी ट्रेनिंग उन्हें केज का अच्छा उम्मीदवार बनाती है। #4 चैड गैबल 20150804_chadgale_ep_light-hp-1476313624-800 अपने टैग टीम पार्टनर की तरह ही चैड गैबल को भी अमैचुर रैसलिंग का अच्छा अनुभव है। भले ही उनका कद 5'8" हो, लेकिन ऑक्टगों में इसकी भी अपने आप में विशेषता है, खासकर ग्राउंड स्तिथियों में। गैबल हाई स्कूल और कॉलेज के दिनों में रैसलिंग किया करते थे, लेकिन साल 2012 में उन्होंने बड़ा कदम बढ़ाते हुए समर ओलंपिक खेलों में भाग लिया। अच्छे सबमिशन वर्क और मजबूत डिफेन्स के कारण उनकी बढ़ोतरी टॉप टियर इन रिंग परफ़ॉर्मर तक हुई। उनमे साइज़ की कमी है लेकिन वे इसकी भरपाई अपनी लगन और दृढ़ता से करते हैं। असली लड़ाई में गैबल को रोकना मुश्किल होगा। #3 फिन बैलर finn_balor_at_nxt_in_march_2015-1476313561-800 फ़िलहाल बैलर छह महीनों के लिए चोटिल होने के कारण रिंग से दूर हैं। लेकिन बैलर की गिनती दुनिया के चुनिंदा तकनिकी रैसलर्स में होती है। जहां-जहां बैलर ने काम किया है वहां-वहां वे कामयाब हुए हैं। उनके पास मूव्स की ढेर लगी हुई हैं और बेसिक होल्ड से लेकर मैच खत्म करनेवाले सबमिशन होल्ड्स हैं। बैलर दुनिया भर में स्टाइल्स और तकनीकी रैसलिंग के मेल का सबसे बढ़िया उदाहरण है। इससे वे अनोखे हुए हैं और WWE में ऊँचा स्थान हासिल किया है। बैलर की एक खास बात है, वे शक्तिशाली तो हैं ही, इसके अलावा वे मजेदार भी हैं। उनके नाम सबमिशन रैसलिंग में फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट है। #2 शिंसुके नाकामुरा maxresdefault-16-1476313507-800 नाकामुरा को WWE से जोड़ना, हाल ही में WWE के लिये फैसले में से सबसे अच्छा फैसला है। उनके जैसी अपरंपरागत और मजबूत रैसलिंग शैली ज्यादातर रैसलर्स में दिखाई नहीं देती। लेकिन सभी ये बात नहीं जानते कि शिंसुके नाकामुरा मिक्स मार्शल आर्ट्स में निपुण हैं। नाकामुरा पांच MMA फाइट का हिस्सा हो चुके हैं। उसमें उन्होंने तीन मुकाबले जीते, एक हारा और एक का कोई नतीजा नहीं निकला। साल 2002 से लेकर साल 2004 तक नाकामुरा ने कई जापानी MMA फाइट्स में हिस्सा लिया। उनकी ताकत सबमिशन ग्राउंड वर्क में हैं और इसी के बदौलत उन्होंने टीम जीत दर्ज की है। #1 रेज़र 001_nxt_01272016jg_1994-bced89d3f4c2cd1811c3ee915eb020f3-1476313675-800 इस नाम को पढ़कर कई दर्शक सोच में पड़ गए होंगे। आप सोच रहे होंगे की "ये कौन है?" वैसे आनेवाले समय में पूरा रैसलिंग जगत इन्हें जान जाएगा। रेज़र, NXT की मजबूत टैग टीम द ऑथर्स ऑफ़ पेन का हिस्सा हैं। वे अभी अनुभवी मैनेजर पॉल एलेरिंग की देख-रेख में हैं। एलेरिंग ने ही अबतक की सबसे मजबूत टैग टीम द रोड वारियर्स को ट्रेनिंग दी थी। रेज़र एक मॉन्स्टर हैं। उनका साइज़ बड़ा है और वे डरावने हैं। रेज़र का जन्म कोसोवो अल्बानिया में हुआ और वे नेथेरलैंड्स में पले-बढ़े। समय के साथ-साथ रेज़र की दिलचस्पी जुडो की ओर बढ़ी और उन्होंने उसमें ट्रेनिंग ली और फिर उसमें माहिर हुए। इसके साथ-साथ उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और किक बॉक्सिंग में भी हिस्सा लिया। प्रोफेशनल MMA में रेज़र के नाम कामयाब करियर भी है। बेल्लटोर प्रोमोशन्स में उन्होंने टॉप लेवल तक काम किया। WWE ने उनकी क्षमता को भांपा और उन्हें परफॉरमेंस ट्रेनिंग सेंटर में लेकर आई। रेज़र केवल 22 साल के हैं और उनके पास कंपनी के शिखर तक पहूंचने के लिए भरपूर समय है। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी