कॉनर मैक्ग्रेगर के बारे में 15 ऐसी बातें जिसे आप जरुर जानना चाहेंगे

idol

कॉनर मैक्ग्रेगर एक ऐसे फाइटर हैं जो काफी मशहूर हैं। अगर आप उनके ट्विटर पेज को देखें तो पता चलेगा कि वह कितना मशहूर हैं| चाहे वो रिंग के बाहर हों या अंदर वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं| अगर आप यूएफसी को फॉलो करें तो पता चलेगा कि उनको फाइट करते हुए देखना कितना अच्छा लगता है| वो एक ऐसे फाइटर हैं, जो कभी भी किसी भी फाइट से पीछे नहीं हटते हैं | उनकी दिलेरी की कहानी ऐसी है कि यूएफसी के इतिहास में सबसे बड़ा ड्रॉ उनके नाम है | हाल ही में WWE को लेकर किए गए उनके ट्वीट ने खलबली मचा दी| ऐसे में जब सब लोग ट्वीट को लेकर खिलाफ हो गए, तब भी उन्होंने हार नहीं मानी | हाल ही में उनके द्वारा किया गया ट्वीट ये दर्शाता है कि उनमें कितना आत्मविश्वास है। अभी संपन्न हुए यूएफसी 202 में कॉनर ने पांच राउंड तक चले मुकाबले में नेट डियाज को हराया, और एक ऐसे फाइटर के साथ स्कोर को बराबर किया जो कि उनके लिए चुनौती बन रहा था | मैक्ग्रेगर ने लगातार फाइट जीतकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है| आज हम आपको इस दिग्गज यूएफसी फाइटर के बारे में 15 रोचक जानकारियां देने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना बहुत जरुरी है :


15) मैक्ग्रेगर के आदर्श

सबसे पहली चीज जो आपको मैक्ग्रेगर के बारे में पता होनी चाहिए वह है, उनके आदर्श, और बिना किसी शक के उनके आदर्श मुहम्मद अली हैं। मुहम्मद अली के बारे एक चीज मशहूर थी कि वो सामने वाले के साथ जबरदस्त माइंड गेम खेलते थे और उसी से वो हाफ फाइट जीत लेते थे, और उसका प्रभाव मैक्ग्रेगर के ऊपर दिखता है। मैक्ग्रेगर की स्टाइल काफी कुछ मुहम्मद अली से मिलती है। उन पर अली का इतना प्रभाव था कि यूएफसी सीईओ लोरेंजों फ्रेटिटा ने उनका निकनेम ही "आयरिश मुहम्मद अली" रख दिया। हालांकि मैक्ग्रेगर ने खुद कहा है कि उनके आदर्श अली हैं फिर भी वो अन्य फाइटरों की तरह खुद की एक नई पहचान बनाना चाहते हैं। 14) 5 लगातार "परफॉर्मेंस ऑफ नाइट" का अवॉर्ड

consecutive

यूएफसी के इतिहास में ऐसा कोई फाइटर नहीं है जिसे "परफॉर्मेंस ऑफ नाइट' के बाद लोगों का इतना ज्यादा रिस्पॉन्स मिला हो। मैक्ग्रेगर को सबसे ज्यादा 5 बार "परफॉर्मेंस ऑफ नाइट' का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने ये अवॉर्ड लगातार जीते। रिंग के अंदर उनके परफॉर्मेंस को देखने के लिए लोग खिंचे चले आते हैंं। एक स्ट्राइकर होने के नाते उन्होंने अपने सबसे ज्यादा फाइट या तो "केओ" या फिर "टीकेओ" से जीते हैं। जितनी तेजी से वो रिंग में मूव करते हैं, उससे उनके विरोधी कन्फ्यूज हो जाते हैं। 13) सबसे तेजी से टाइटल जीतने का रिकॉर्ड

youtube-cover

टाइटल फाइट बहुत ही थकाने वाला होता है। नॉर्मल फाइट की तुलना में इसमें फाइटर ज्यादा देर तक बचाव करते हैं। मैक्ग्रेगर के पास सबसे ज्यादा टाइटल फाइट जीतने का रिकॉर्ड है , और सबसे अमेजिंग बात ये है कि फाइट केवल 13 सेकेंड ही चली। 12 दिसंबर 2015 को मैक्ग्रेगर ने यूएफसी के फेदरवेट चैंपियन जोसे अल्डो से मुकाबला किया, जोसे अल्डो उस समय 10 साल से कोई फाइट नहीं हारे थे, लेकिन अपने शानदार पंच से मैक्ग्रेगर ने अल्डो को मात्र 13 सेकेंड में ही चित कर फेदरवेट चैेपियन बन गए। 12) टैटू

tattoo-mcgregor-1471713073-800

अन्य फाइटरों की तरह मैक्ग्रेगर को भी टैटू का शौक है। अपने प्रशंसकों को देखकर उनका टैटू की तरफ काफी झुकाव हुआ। शुरुआत में उन्होंने अपने गर्दन पर एक छोटा सा टैटू गुदवाया। यूएफसी में डेब्यू करने के साथ ही उन्होंने अपना फेस लुक काफी चेंज किया। इस समय उनके शरीर पर 6 टैटू हैं, और किसी भी मायने में वो छोटे नहीं हैं | टैटू के लिए उनका प्यार उनके लैटेस्ट एडिशन में दिखता है, जिसमें उन्होंने अपने नाम का और पेट पर टाइगर टैटू गुदवाया है, और उनके सीने का टैटू देखने लायक है। कहा जा रहा था कि पेट पर टाइगर टैटू बनवाने के बाद जल्द ही वो अपने ट्विटर पेज को भी उसी रंग में रंगने जा रहे हैं। लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। 11) पहले ऐसे नॉन अमेरिकन फाइटर जिनके पास एकसाथ दो वर्ल्ड टाइटल हैं

title conor

कॉनर मैक्ग्रेगर की उपलब्धियों की लिस्ट केवल यूएफसी में ही खत्म नहीं होती है | केज फाइटिंग चैंपियनशिप में मैक्ग्रेगर ने लगातार फेदरवेट और लाइटवेट चैंपियनशिप जीता | इस जीत से वो पहले ऐसे नॉन अमेरिकन फाइटर बन गए, जिनके पास एकसाथ 2 वर्ल्ड टाइटल हों | फाइटिंग के प्रति उनका जुनून इस बात से ही पता चलता है कि यूएफसी में फाइट करने के लिए उन्होंने अपने दोनों 'बेल्ट' लौटा दिए | 10) अंधविश्वास और सेक्स sex and superstition बहुत सारे फाइटर रिंग में उतरने से पहले कई तरह के टोने-टोटके अपनाते हैं, लेकिन मैक्ग्ग्रेगर बिल्कुल ऐसा नहीं करते हैं | वो इन सब टोनों-टोटकों को एक कमजोरी बताते हैं और फाइट से पहले ऐसा कुछ नहीं करते हैं | एक और बात जो मैक्ग्रेगर को सबसे अलग बनाती है वो है उनका पब्लिक के सामने ये स्वीकार करना करना कि फाइट से पहले वो सेक्स करते हैं | जबकि बहुत सारे फाइटर फाइट से पहले सेक्स से दूर रहते हैं, लेकिन मैक्ग्रेगर इसकी परवाह नहीं करते हैं | मैक्ग्रेगर ने लोगों के सामने ये बात कबूल भी की | "मैं फाइट से पहले कोई टोने-टोटके नहीं अपनाता हूं और जितना हो सके सेक्स करता हूं ' 9) हाईस्कूल में उन्हें काफी परेशान किया गया था bullied साइज में छोटे होने के कारण मैक्ग्रेगर को हाइस्कूल में काफी तंग किया गया था, वो उनके लिए एक भयानक एक्सीपिरिएंस था | अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें हाईस्कूल के दौरान काफी डराया-धमकाया गया था, और यहां तक कहा जाने लगा था कि उनका चेहरा ऐसा था कि बच्चे उन्हें ही परेशान करते थे | उन्हीं अनुभवों के कारण मैक्ग्रेगर ने मार्शल आर्ट सीखा, एमएमए फाइटर बनने से पहले वो एक बॉक्सर थे | इन दिनों वो एंटी बुलिंग कैंपेन चला रहे हैं और बच्चों को इस बारे में जागरुक कर रहे हैं | 8) हमेशा फाइटिंग में डूबे रहना

fight

अन्य फाइटरों की तरह मैक्ग्रेगर केवल जीवन यापन के लिए फाइट नहीं करते हैं, बल्कि फाइटिंग उनके खून में है | उन पर बनाई जा रही एक डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने बताया कि वो हमेशा फाइटिंग में ही जीते हैं | यहां तक कि सुबह उठने पर या फिर आधी रात में जगने पर वो अपने कमरे की दीवार पर पंच मारकर प्रैक्टिस करने लगते हैं | फाइटिंग के प्रति उनका जुनून इस हद तक है कि उनके करीबी लोगों में ये कहा जाने लगा है कि वो किसी भी समय फाइट के लिए तैयार रहते हैं | 7) मैक्ग्रेगर ने लगभग दूसरे करियर को चुन लिया था change career ये देखते हुए कि मैक्ग्रेगर इस वक्त कितने मशहूर हैं, इस बात पर यकीन ही नहीं होता कि उन्होंने लगभग दूसरा करियर चुन लिया था | बहुत सारे फाइटरों के जीवन में ऐसा कठिन समय आया, जब उन्हें लगा कि फाइटिंग छोड़कर उन्हें दूसरा रास्ता अपना लेना चाहिए | मैक्ग्रेगर को करियर के शुरुआती दिनों में ही ऐसे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा | लाइटवेट कैटगरी में डेब्य़ू के साथ ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने अगले मैच मेॆ मैक्ग्रेगर ने स्टीफन बेली को हराया | स्टीफन बेली के साथ फाइट के बाद मैक्ग्रेगर ने दूसरा करियर चुनने के बारे में सोंचा, लेकिन उनकी मां ने उनके पोटेंशिय़ल को पहचाना और उनके कोच जॉन केवनॉग से संपर्क किया और मैक्ग्रेगर को मिक्सड मार्शल आर्ट में करियर बनाने के लिए राजी किया | लेकिन शुक्र मनाईए कि मैक्ग्रेगर का एमएमए प्रेम दोबारा जाग उठा और आज हमारे पास एक शानदार फाइटर है | 6) मशहूर 4 सेकेंड में नॉकआउट

youtube-cover

हमने पहले आपको बताया था कि मैक्ग्रेगर के करियर में एक और बड़ी बात हुई जो कि आपके होश उड़ा दे, और वो है 4 सेकेंड में विरोधी को चित कर देना | इममॉर्टल फाइटिंग चैंपियनशिप 4 में एक फाइट के दौरान मैक्ग्रेगर ने अपने विरोधी पैडी डोहर्टी को मात्र 4 सेकेंड में ही पस्त कर दिया, दर्शकों में उस वक्त एक सन्नाटा पसर गया | इस जीत ने लगभग उन्हें कभी ना भूल पाने वाला फाइटर बना दिया और सबसे बड़ी बात ये रही कि ये जीत मात्र 4 सेकेंड में ही मिली | उस जीत के बाद उनके पंच काफी मशहूर हो गए | 5) मैक्ग्रेगर का गे मैरिज को सपोर्ट gay marriage मैक्ग्रेगर की तेज आवाज रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह कुख्यात थी | लेकिन उन्होंने सामाजिक मुद्दों के लिए भी अपनी आवाज उठाई | एंटी बुलिंग कैंपेन का समर्थन करने के अलावा मैक्ग्रेगर ने एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए भी अपनी आवाज उठाई| मई 2015 में मैक्ग्रेगर ने आयरलैंड में LGBT समुदाय के लिए गे मैरिज का समर्थन किया | मैक्ग्रेगर ने ये कहते हुए उनका समर्थन किया ' हम सभी इंसान हैं, बिना किसी रंग, जेंडर और सेक्सुअलिटी के भेदभाव के सबको बराबर अधिकार मिलने चाहिए|' 4) ब्रोक लेसनर के रिकॉर्ड को तोड़ा brock फाइट का विजुअलाइजेशन करना मैक्ग्रेगर की सबसे खास बात है | उनमें इतना गजब का विजुअलाइजेशन सेंस था कि वो अपने सारे मैच के बारे में भविष्यवाणी कर सकते थे, कि वो जीतेंगे | कॉनर मैक्ग्रेगर के बारे में कहा जाता है कि एक बार उन्होंने छैड मेंडेस से फाइट से पहले उन्होंने डाना व्हाइट के साथ 3 मिलियन का बेट लगाने की कोशिश की थी | यहां तक कि उन्होंने ये बता दिया था कि वो अपने विरोधी को दूसरे राउंड में हरा देंगे | डाना व्हाइट शायद अब खुश हो रहे होंगे कि उन्होंने वो शर्त नहीं लगाया था | अगर बिजनेस की बात करें तो हाल ही में उन्होंने ब्रॉक लेसनर को हराकर नय़ा रिकॉर्ड बनाया | मैक्ग्रेगर ने 3 मिलियन पे डे कमाया, जबकि ब्राक को अपनी फाइट के लिए 2.5 मिलियन मिले | 3) मैक्ग्रेगर के हैट का रहस्य

hat

मैक्ग्रेगर के साथ एक सबसे अजीब बात जो और है, वो है उनके हैट के साथ उनका जुड़ाव | अभी तक आपको पता चल गया होगा कि मैक्ग्रेगर को भावनात्मक चीजों से लगाव नहीं है, इसी वजह से उस हैट का उनके साथ हमेशा होना अजीब लगता है | कहा जा रहा है कि वो हैट उनके ग्रैंडफादर का है, फिर भी मैक्ग्रेगर जोर देकर कहते हैं कि उस बात से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इससे उन्हें अपने शुरुआती दिनों की याद ताजा हो जाती है | हम कह सकते हैं कि वो हैट उनके लिए बहुत ही अहम है | दुर्भाग्य से इस हैट को किसी ने चुरा लिया| 2) मैक्ग्रेगर एक पलंबर भी थे plumber बहुत सारी सफल कहानियों में एक बात कॉमन होती है कि वो सभी धीरे-धीरे संघर्ष करके आगे बढ़ते हैं | कुछ ऐसी ही कहानी मैक्ग्रेगर की भी है | सभी यूरोपियन बच्चों की तरह उन्होंने भी फुटबॉलर बनने का सपना देखा था, लेकिन स्कूल में हुई 'बुलिंग' ने उनकी जिंदगी को एक नया मोड़ दे दिया और जल्द ही वो एक बॉक्सर बन गए | मैक्ग्रेगर के बारे में सबसे मजेदार बात जो है कि वो कभी एक पलंबर थे | बॉक्सिंग छोड़ने और एमएमए में जाने से पहले उन्होंने कुछ दिनों तक पलंबर का काम भी किया था | एमएमए में करियर शुरु करने के बाद उन्होंने अपने पिता के विरोध के बावजूद गेम पर फोकस करने के लिए पलंबिंग का काम छोड़ दिया | कोई उनके बारे में ये नहीं कह सकता कि उन्हें आसानी से सबकुछ मिल गया, अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपना मुकाम बनाया | मैक्ग्रेगर कभी नॉकआउट नहीं हुए

title conor

एक स्ट्राइकर होने की वजह से मैक्ग्रेगर ने कई फाइटरों को नॉकआउट किया, लेकिन क्या आपको पता है कि अपने एमएम करियर में वो कभी खुद नॉकआउट नहीं हुए | मैक्ग्रेगर अपने एमएमए करियर में 3 बार हारे, और वो सभी हार उन्हें सबमिशन द्वारा मिली | रिंग में उनकी फुर्ती और उनकी मजबूत चिन की वजह से कोई फाइटर उन्हें नॉकआउट नहीं कर पाया| यूएफसी में कुछ ही फाइटर ऐसे हैं, जो उनसे पंजे से पंजा मिलाकर स्ट्राइक कर सकें | मैक्ग्रेगर को केवल पंच से ही चित कर देना बहुत मुश्किल है | मैक्ग्रेगर के बारे में य़े सब जानकर विश्वास ही नहीं होता कि वो इतने विनम्र हैं, जैसा कि मुहम्मद अली ने कहा था " ये बहुत मुश्किल है कि मेरे जितना महान होकर भी तुम काफी विनम्र हो "

Edited by Staff Editor