5 ऐसे सुपरस्टार्स जिनका करियर GFW/इम्पैक्ट रैसलिंग की वजह से बर्बाद हो गया

TNA, इम्पैक्ट रैसलिंग, GFW, जिस नाम से पुकारना है, पुकार लीजिये। लेकिन यह रैसलिंग प्रमोशन बेहद लम्बे वक्त से विवादों से घिरा रहा है। एक तरफ जहां इसमें बुकिंग निर्णयों पर सवाल उठाए जाते रहे हैं वहीं बैकस्टेज पॉलिटिक्स के चलते होमग्रोन टैलेंट का करियर बर्बाद कर दिया जाता है। लेकिन जो रैसलर्स TNA में सफल भी होते हैं उनकी भी फिर खराब बुकिंग की जाती है। काफी रैसलर्स इससे गुज़र चुके हैं और इससे उनका करियर पूरी तरह खराब हो चुका है। इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे उन 5 रैसलर्स पर जिनके करियर को GFW/इम्पैक्ट रैसलिंग ने बर्बाद कर दिया...

रॉबी मैकेलिस्टर

youtube-cover

हाईलैंडर्स के एक हाफ ने TNA में रैसलिंग नहीं की लेकिन उन्होंने कंपनी में अपनी अपीयरेंस जरूर दी थी। रैसलमेनिया 24 के दौरान रॉबी TNA इवेंट में अटेंडेंस में थे और TNA के कैमरा द्वारा उन्हें रिकॉर्ड किया गया था। WWE को रॉबी का TNA में होना पसंद नहीं आया और उनका मानना था कि उस समय TNA कोई कम्पटीशन नहीं था लेकिन उनके ही रैसलर ने इस इमेज को खराब कर दिय और इस निर्णय के कारण उनका रैसलिंग करियर खराब हो गया।

आरोन रेक्स

aaron-rex-1505095560-800

WWE में डेमियन सैंडो के नाम से मशहूर आरोन रेक्स TNA में अपनी पॉपुलैरिटी भुनाने आये थे। लेकिन TNA इसका फायदा उठाने में असफल रहा। उन्हें शुरू में आरोन रेक्स के नाम से पुश दिया गया था लेकिन 2017 की शुरुआत में सबकुछ बदल गया। आरोन रेक्स एक नया गिमिक लेकर आये थे जो लिबेरेस से इंस्पायर था। इससे वह पहले की तुलना में काफी अलग लगने लगे और फैंस को यह पसंद नहीं आया। तीन महीने के अंदर उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग छोड़ दिया।

काज़ूचिका ओकाडा

okada-money-1505095406-800

काज़ूचिका ओकाडा के TNA स्टिंट ने उन्हें किसी भी अमेरिकन प्रमोशन के साथ लॉन्ग टर्म से काम करने से रोक दिया। काज़ूचिका ओकाडा फिलहाल NJPW के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से हैं और उन्होंने कई बेहतरीन मुकाबले लड़े हैं। लेकिन पहले वह TNA में अमेरिकन रैसलिंग और फैंस के बारे में जानने आए थे हालांकि TNA में उनका अनुभव बेहद खराब था। काज़ूचिका ओकाडा को समोआ जो के साइड रैसलर के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

ऑसम कॉन्ग

kong-1505095298-800

ऑसम कॉन्ग TNA की सबसे भारी भरकम और ताकतवर रैसलर्स में से एक थीं। उनकी ताकत के चलते फैंस उन्हें मॉन्स्टर के रूप में बुलाया करते थे। WWE में निराशाजनक स्टिंट के बाद वह इंडिपेंडेंट सर्किट में आई और TNA के साथ 2015 और 2016 में काम किया। लेकिन मैट हार्डी की बीवी रेबी स्काई से बैकस्टेज झगडे के बाद उन्हें TNA से निकाल दिया गया। ऑसम कॉन्ग को इसके बाद कोई भी रैसलिंग प्रमोशन में नहीं देखा गया है और उनके वापस आने के चांसेज़ काफी कम हैं।

रिक फ्लेयर

hogan-flair-tna-1505095246-800

रिक फ्लेयर को ग्रेटेस्ट रैसलर्स ऑफ़ ऑल टाइम में गिना जाता है और उनका करियर शानदार रहा है। WWE से उनकी रिटायरमेंट बेहतरीन अंदाज़ में हुई थी और यह WWE के सबसे इमोशनल मोमेंट्स में से एक था। इसके बाद फ्लेयर TNA में गए थे। फ्लेयर ने TNA में दो साल काम किया और उन्होंने कुछ मौकों पर रैसलिंग भी की जिससे रॉ में उनके रिटायरमेंट का महत्व पूरी तरह खत्म हो गया। लेखक: एलेक्स पॉडगोर्स्की, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor