5 चीजें जो सीएम पंक के UFC डैब्यू में देखने को मिल सकती हैं

फिल ब्रूक्स जोकि सीएम पंक के नाम से फैंस के बीच फेमस हैं। उन्होंने साल 2014 में एलान किया था कि वो WWE छोड़कर UFC जॉइन करेंगे। उनके इस फैसले काफी सारे लोगों को आश्चर्य हुआ था। सीएम पंक लंबे इंतजार के बाद मिकी गॉल के खिलाफ UFC डैब्यू करेंगे। सीएम पंक को MMA और किकबॉक्सिंग का कोई अनुभव नहीं है। काफी सारे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दुनिया की सबसे टफ MMA प्रोमोशन में कामयाब हो पाएंगे या नहीं। हालांकि इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि "मै पहले की तरह नहीं रहूंगा"। ये बात उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री द इवोल्यूशन को पंक के शुरुआती एपिसोड की लुक के बाद कही। 5 बातें जो सीएम पंक के डैब्यू में देखने को मिल सकती हैं। # बहुत बड़ा पब्लिसिटी स्टंट cm 1 सीएम पंक WWE रोस्टर के सबसे अच्छे और कमाऊ रैसलरों में से एक थे। UFC के लोगों ने उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाया है। भले ही सीएम पंक UFC सीरीयस तरीके से जॉइन करने के पक्ष में हों, लेकिन डैना वाइट भी ऐसा ही सोचते हों, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जब UFC ने सीएम पंक के कंपनी जॉइन करने की बात की थी, तो उन्हें बहुत अच्छी प्रेस कवरेज मिली थी। इसी तरह से जॉर्ज्स सैंट पीयरे वैल्टरवेट के सबसे अच्छे फाइटर हैं। उनकी वापसी से पूरे वैल्टरवेट डिवीजन को अच्छी कवरेज मिली है। ये शो बिल्कुल वैसा ही है, जैसे UFC के बॉस चाहते थे। सीएम पंक बिजनेस के लिहाज़ से काफी अच्छे हैं। जब सीएम ने UFC जॉइन की है, तब से लेकर अब तक उनको काफी स्पॉटलाइट मिली है। वो MMA की फाइट के लिए जल्दी खुद को तैयार नहीं कर पाया। ये कहना पागलपन होगा कि वो MMA में कामयाब नहीं हो पाएंगे। # पंक अपनी सेहत से खिलवाड कर रहे हैं cm 2 सच कहें तो सीएम पंक, ब्रॉक लैसनर की तरह नहीं है, जिन्होंने बड़ी आसानी से WWE से UFC में नाम कमा लिया था। पंक को अपने करियर के दौरान चोटों से जूझना पड़ा है। पंक को UFC 199 में डैब्यू करना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से वो अपना डैब्यू नहीं कर पाए। UFC ने हाल ही में एक वीडियो जारी की, जिसमें वो काफी कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए। लेकिन जब वो ओक्टागन में होंगे तो कहानी कुछ दूसरी ही होगी। देखने वाली बात होगी कि क्या सीएम पंक पंचों का सामना कर पाएंगे। प्रो फाइटिंग के करियर में जाने के बाद उन्हें शारीरिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। # ब्रॉक लैसनर की सलाह cm 3 सीएम पंक के UFC जॉइन करने की खबर से काफी सारे लोगों को आश्चर्च हुआ था। काफी सारे फैंस को लगा था कि ये कैसे होगा। पंक WWE के समय काफी आक्रामक रैसलर थे और वो काफी जूझारू भी थे। सीएम पंक शो मैन रहे हैं और UFC के लिए सलाह लेने के लिए उन्होंने ब्रॉक लैसनर को चुना। MMA फाइटिंग को सीएम पंक ने बताया, "ब्रॉक लैसनर ने मुझे मदद के लिए ऑफर किया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें जो कुछ भी पूछना है, पूछ सकते हो। मैने ब्रॉक से पूछा कि तुम्हारे लिए सबसे मुश्किल चीज क्या थी। ब्रॉक लैसनर देखने में तगड़े हैं, उनके लिए कुछ तो मुश्किल रहा होगा। मुझे पता चला कि कुछ चीजों में दिक्कत आएगी, जो सीखने से कम हो जाएगी। देखने वाली बात होगी कि सीएम पंक MMA फाइटिंग की तकनीकों से कैसे पार पाएंगे। पंक को Ufc में कामयाब होना है तो ब्रॉक लैसनर के कदमों पर चलना होगा। # सीएम पंक को फाइट जीतनी पड़ेगी cm 4 सीएम पंक का सामना मिकी गॉल से होगा। गॉल काफी तेज हैं औऱ वो काफी साल से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कर रहे हैं। अगर सीएम पंक अपना मैच हार गए तो फैंस में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी। सीएम पंक ने UFC के साथ 8 फाइट्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। काफी सारे लो लेवल के फाइटर 2 हार के बाद निकाल दिए जाते हैं। सीएम पंक के लिए एक अच्छी चीज ये है कि वो ड्यूक रूफस के साथ एक वर्ल्ड क्लास जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनको थोड़ा लाभ मिल सकता है। लेकिन फिर वही सवाल कि क्या सीएम पंक UFC के लिए खुद को ढाल पाए होंगे। # मिकी गॉल आक्रामकर हो सकते हैं cm 5 सीएम पंक के लिए WWE का एक्सपीरियेंस काउंट नहीं करेगा जब वो UFC के ऑक्टागन में होंगे। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फैंस के दौरान सीएम पंक ने मिकी गॉल पर मैच के दौरान मिलने वाले पैसों को लेकर ताना मारा। सीएम पंक इवेंट के मेन ड्रॉ में है जबकि मिकी गॉल MMA वर्ल्ड में नए चेहरे हैं। इस फाइट की वजह से मिकी गॉल का काफी सारा एक्सपोज़र मिलेगा जोकि उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। मिकी गॉल, सीएम पंक से उम्र में काफी कम हैं। सीएम पंक हार के बाद भी एक स्टार रहेंगे, लेकिन मिकी गॉल के लिए ये कह पाना मुश्किल होगा। उम्मीद है कि इस फाइट में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Edited by Staff Editor