सीएम पंक को हराने वाले मिकी गॉल के बारे में 5 बातें जो सबको जाननी चाहिए

WWE में सीएम पंक को रिंग में उनकी काबिलियत और माइक के साथ उनके काम को देखते हुए उन्हें 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहा जाता था। हालांकि WWE को छोड़ने के बाद जब उन्होंने MMA में करियर को शुरू करने का फ़ैसला किया तो सबकी नज़रें उनके ऊपर टिक गई। UFC में अपने पहले ही मैच में वो 2 मिनट से ज्यादा रिंग में नहीं टिक पाएँ। मिकी गॉल ने सीएम पंक की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया और उन्हें जल्द ही नीचे गिरा दिया। पंक पूरे मैच में कोई भी अच्छा मूव नहीं मार पाए और दो मिनट के अंदर मैच हार गए। सीएम पंक दोबारा UFC में दिखेंगे या नहीं इस बात का अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है, लेकिन मिकी गॉल अभी यहीं रहने वाले हैं। गॉल ने अबतक अपने दोनों मैच में सबको काफी प्रभावित किया और उनसे आगे भी इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइये नज़र डालते है मिकी गॉल के बारे में 5 अनकहीं बातों के बारे में: 5- 16 साल की उम्र से फाइटिंग image-1473577039-800 सीएम पंक पिछले 2 साल से MMA में अपने डैब्यू के लिए ट्रेनिंग कर रहे है, लेकिन उनकी ट्रेनिंग का असर उनके मैच में नहीं दिखी। गॉल अब 24 साल के है और वो 16 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे है, उन्हें जिऊ जिट्सु की ट्रेनिंग उनके पिता ने दी। उन्होंने सीएम पंक के खिलाफ जिस तरह अपना दबदबा दिखाया, उसमें उनकी मेहनत का असर दिखता है। 4- पढ़ाई के साथ काम 20160907042606_1dx_3913-1473577125-800 यूनिवर्सिटी में पढ़ने और MMA की ट्रेनिंग के अलावा मिकी गॉल रात को ट्रक भी चलाते थे और यह दिखाता है कि वो कितने मेहनती है। यहाँ तक आने के लिए उन्होंने बहुत कुछ सहा भी है। UFC में उनकी एंट्री उनकी किस्मत थी, लेकिन यह बात सब मानते है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत करी है। सीएम पंक को रौंदने के बाद UFC उन्हें सैज नॉर्थकट से लड़ने का मौका दे सकता है। अगर आप अभी मिकी गॉल को नहीं जानते, तो आने वाले समय में निश्चित ही आप उन्हें जान जाएंगे। 3- कॉम्यूनिकेशन की डिग्री xfzdd2piumu-1473577271-800 वो दिन गए, जब प्रो रैसलर्स और फाइटर्स को अनपढ़ समझा जाता था, अब के समय में ज़्यादातर फाइटर्स और प्रो रैसलर्स अच्छे खासे पढे लिखे हैं। मिकी गॉल भी इससे अछूते नहीं है। उनका प्यार जरूर MMA हो, लेकिन उनके पास रूटजर्स यूनिवर्सिटी से कॉम्यूनिकेशन की डिग्री ली हुई है। MMA में लड़ने के अलावा, वो रात में भी काम करते है और अपनी फैमिली का खर्च उठाते है। हालांकि उन्होंने मेहनत करकर यह मुकाम हासिल किया। 2- मिलर्स जिम में ट्रेनिंग 159241-thumb-610x400-1473577317-800 अगर कोई MMA फाइटर होता है, तो निश्चित ही उसे कड़ी ट्रेंनिंग और अच्छे जिम में बड़े कोच के अंदर अभ्यास करना होता हैं। सीएम पंक ने भी दो सालों में ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं छोडी और वर्ल्ड क्लास जिम में ट्रेनिंग करी। वहीं मिकी गॉल ने भी ट्रेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी और मिलर ब्रदर्स के अंदर ट्रेंनिंग करी। जिम मिलर UFC में लाइटवेट डिवीजन में ट्रेनिंग करते थे और उनके बड़े भाई भी प्रोमोशन के लिए ट्रेनिंग करते थे। उनके अनुभव ने गॉल को बहुत कुछ सिखाया, जोकि उनके काफी काम आया। 1- UFC में बड़ा नाम कमाएंगे 6731895-thumb-1024x682-1473577415-800 मिकी गॉल को अपने आप को खुश किस्मत समझना चाहिए कि उन्हें लड़ने के लिए सीएम पंक जैसा विरोधी मिला, जबाकि डैना वाइट अपने लिए विरोधी ढूंढ रहे थे। इस मैच के बाद उन्होंने सैज नॉर्थकट को मैच के लिए ललकारा। मार्केट को देखते हुए इस मैच में काफी दम दिखता है। सैज नॉर्थकट एक शानदार मार्शल आर्टिस्ट है। मिकी गॉल को फ्यूचर के लिए एक मैच और मिल गया है। जिस एरा में कॉनर मैकग्रेगर जैसे सितारे है, उसमें UFC में अहमियत साबित कर रही है। इसी बीच मिकी गॉल भी अपना नाम कमा रहे है। निश्चित ही गॉल फ्यूचर में एक बड़े स्टार बनेंगे और सब उनके नाम से परिचित हो जाएंगे। लेखक- अदित्या, अनुवादक- मयंक मेहता