भारतीय मूल के अर्जन सिंह भुल्लर ने रचा इतिहास, UFC में लड़ने वाले पहले भारतीय बने

प्रोफेशनल और कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। दिनों-दिन नए नए चेहरे आकर अपना और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। जहां प्रो बॉक्सिंग में विजेंदर सिंह ने शानदार काम किया है, जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीती है, अब इस लिस्ट में एक और भारतीय का नाम जुड़ गया है। कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर UFC में फाइट करने वाले और जीतने वाले पहले भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के फाइटर बन गए हैं। अर्जन सिंह भुल्लर ने ये कारनामा UFC 215 के दौरान किया। भुल्लर ने UFC फाइट पास के प्रीलिमिनरी कार्ड में हैविवेट डिवीजन के मैच में लुईस हैनरीकेज़ को एकतरफा फैसले के जरिए 29-28, 29-28, 29-28 से हराया। ये भुल्लर की पहली UFC फाइट थी। उन्होंने साल 2017 की शुरुआत में UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय मूल के फाइटर बने।

31 साल के अर्जन कनाडा में पैदा हुए हैं और वो कनाडा की ओर से ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं। WWE चैंपियन जिंदर महल ने काफी समय पहले एलान किया था कि वो अपने दोस्त अर्जन सिंह भुल्लर की फाइट को देखने के लिए एरीना में मौजूद होंगे लेकिन जिंदर महल चक्रवाती तूफान इरमा की वजह से फ्लोरिडा से नहीं निकल पाए। हालांकि WWE चैंपियन जिंदर महल ने भुल्लर को जीत की बधाई इंस्टाग्राम के जरिए दी और UFC 215 में नहीं आ पाने की वजह के बारे भी बताया। जिंदर ने लिखा, "भुल्लर को शानदार UFC डैब्यू पर बहुत-बहुत बधाई। वो UFC में फाइट करने वाले साउथ एशियन मूल के पहले फाइटर बन गए हैं।"