ब्रॉक लैसनर को UFC से अस्थाई रूप से सस्पेंड किया गया

WWE में पिछले कुछ दिनों से सभी इस बात की शिकायत कर रहे थे की ब्रॉक लैसनर पर WWE बड़ा कदम क्यों नहीं उठाती है। और इसकी वजह है उनका UFC के ड्रग टैस्ट में फेल होना। लेकिन WWE ने हमेशा कहा है की पार्टटाइम स्टार पर पूरी वेलनेस पॉलिसी लागू नहीं होती है। इसी वजह से WWE ने 'बीस्ट' पर कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं दूसरी ओर ये सवाल भी उठ रहे थे की UFC अभी तक क्यों शांत है? इन सभी बातों का जवाब अब मिल गया है, UFC ने ब्रॉक के दो ड्रग टैस्ट में फेल होने के बाद उन पर अस्थाई रूप से सस्पेंशन लगा दिया है। लैसनर की UFC 200 में मार्क हंट के साथ लड़ाई हुई थी। और उसी लड़ाई के लिए हुए टैस्ट में लैसनर की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। वैसे अभी ये जांच चल रही है की लैसनर पर और क्या कार्यवाही हो सकती है। आने वाले दिनों में ब्रॉक पर और भी कड़ी कार्यवाही हो सकती है। आपको बता दें की आज WWE ने ब्रॉक के समरस्लैम में मिसबिहेव के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया था। अभी ब्रॉक की तरफ से इन दोनों मुद्दों पर कोई भी बयान नहीं आया है, पर कहा जा सकता है की ब्रॉक के लिए आना वाला समय काफी मुश्किल हो सकता है।