शैल शोनेन ने यूएफसी को कहा अलविदा, बेलाटर के साथ मल्टी फाइट के लिए किया करार

'अमेरिकन गैंगस्टर का नया मुकाम' 3 बार कंटेंडर रह चुके शैल शोनेन ने बेलाटर एमएमए के साथ मल्टी फाइट कांट्रैक्ट पर करार किया है | वो यूएफसी से बाहर हो चुके हैं | 'द् एसोसिएटेड प्रेस ने सबसे पहले इस बात की जानकारी दी|' शोनेन ने यूएफसी के साथ एक फ्री एजेंट के रुप में निकलने का एग्रीमेंट किया | शोनेन को 2014 में वांड्रेली सिल्वा के साथ फाइट से पहले कई प्रतिबंधित दवाओं का दोषी पाया गया था | शोनेन को 2 साल के लिए नेवाडा स्टेट एथलेटिक कमीशन ने सस्पेंड कर दिया था, लेकिन हाल ही में उन पर से ये बैन हटा लिया गया था, जिसकी वजह से वो दोबारा रिंग में उतर सकते थे | हालांकि शोनेन यूसाडा एजेंसी के ड्रग टेस्टिंग पूल से भी गुजरे, लेकिन उन्होंने यूएफसी के साथ अपने करार को खत्म कर और बेलाटर के साथ करार करने का फैसला किया | 39 साल की उम्र में भी वो दुनिया के सबसे चर्चित फाइटर में से एक हैं | पूर्व मेडलवेट चैंपियन एंडरसन सिल्वा के साथ उनकी प्रतिद्वंदिता ने 2010 में उनको लाइमलाइट में ला दिया था | हालांकि वो सिल्वा को हरा नहीं पाए, लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई | यूएफसी में तब भी वो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फाइटर थे | पिछली चार फाइटों में से केवल एक में जीत हासिल करने के बावजूद वो खबरों में बने रहे | शौनेन का डेब्यू मैच किसके साथ होगा अभी इसकी अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो कई नामी-गिरामी हाई प्रोफाइल फाइटरों से लड़ने के इच्छुक हैं | यूएफसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल टिटो ओर्टि्ज जो कि अभी प्रमोशन में फाइट कर रहे हैं, वो भी हो सकते हैं | लिस्ट में शाय़द सबसे ऊपर जिसका नाम है वो वांड्रेली सिल्वा, जिसके साथ शैनेन के फाइट की उम्मीद है |

Edited by Staff Editor